India vs South Africa Cape Town Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आज दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है। भारत आज तक यहां एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं जीत पाया है। भारत ने इस मैदान पर कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 4 मुकाबले हारे हैं और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का कहर भारतीय बल्लेबाजों को डरा रहा है। रबाडा भारत के कप्तान रोहित शर्मा समेत अन्य खिलाड़ियों के लिए भी काल बन गए हैं, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने रबाडा से निपटने के लिए खास तैयारी की है।
A stunning view here at the Newlands Cricket Ground as #TeamIndia prepare for the 2nd Test match.#SAvIND pic.twitter.com/4NmEMp61Hv
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) January 1, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: केपटाउन में 30 साल से जीत का इंतजार, रोहित शर्मा Playing 11 से किसे करेंगे बाहर
पहले टेस्ट में रबाडा ने लिए 7 विकेट
केपटाउन टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच में कगिसो रबाडा का कहर देखने को मिला था। रबाडा ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके थे, जिसमें रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली जैसे बड़े नाम शामिल थे। रोहित इस मैच में सिर्फ 5 रन बनाकर रबाडा के शिकार हो गए थे। हालांकि कोहली ने 38 रनों की पारी खेली थी, लेकिन रबाडा ने ही उसे भी चलता कर दिया था। इसके अलावा भी रबाडा ने श्रेयस अय्यर को भी आउट कर दिया था, इस तरह रबाडा ने 5 विकेट झटक कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था। टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी रबाडा का कहर जारी रहा था, इस मैच में रबाडा ने रोहित शर्मा को शून्य के स्कोर पर आउट कर दिया था। ऐसे में भारत के लिए कगिसो रबाडा सिरदर्द बन गया है। लेकिन अब केपटाउन टेस्ट मैच में यह पासा पलट सकता है। भारतीय टीम ने रबाडा के लिए खास तैयारी की है।
📍Cape Town#TeamIndia have arrived for the second #SAvIND Test 👌🏻👌🏻 pic.twitter.com/VGCTdk7yzO
— BCCI (@BCCI) January 1, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: ‘शार्दुल ठाकुर की जगह आर अश्विन को दो मौका’ पूर्व सेलेक्टर ने उठाया बड़ा सवाल
रोहित का रबाडा के सामने रिकॉर्ड
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड कगिसो रबाडा के सामने बेहद ही खराब है। रबाडा अभी तक 13 बार रोहित शर्मा को आउट कर चुके हैं। रबाडा रोहित को इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शून्य के स्कोर पर आउट कर चुके हैं, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि केपटाउन में रोहित का रबाडा के सामने अंदाज कैसा रहता है। साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि अगर रोहित को रबाडा के सामने अच्छा खेलना है, तो रफ्तार और बाउंस के डर को भुलाकर आगे आकर खेलने की जरूरत है। ऐसे में यकीनन रोहित के अलावा टीम के अन्य खिलाड़ी भी इस तरकीब को अपनाते नजर आ सकते हैं। खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस के दौरान रबाडा का तोड़ निकालने के लिए खूब पसीने बहाए हैं। इससे फैंस को उम्मीद है कि दूसरे टेस्ट मैच में रबाडा के सामने रोहित शर्मा समेत सभी अन्य खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी करेंगे।