India vs South Africa 3rd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज जोहानसबर्ग में खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। जबकि दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी थी।
अब तीसरे मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम की पिच पर जमकर चौके-छक्के लगने वाले हैं। यहां की पिच को बल्लेबाजों के लिए मददगार माना जाता है। ऐसे में दोनों टीमों के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का पूरा मौका मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: पहले दो टी20 के समय पर मचा था बवाल, कब, कहां और कैसे देख पाएंगे तीसरा टी20 लाइव?
कैसा होगा पिच का मिजाज
दूसरे टी20 में भी पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल दिख रही थी और दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने इसका भरपूर फायदा उठाया था। अब ऐसे में एक बार फिर से दोनों टीमों की तरफ से बड़े-बड़े शॉट देखने को मिल सकते हैं। पिच से बल्लेबाजों मदद मिलने के चलते तीसरा मैच एक हाई स्कोरिंग मैच होने की संभावना है।
Mukesh Kumar with the key wicket of David Miller.
Is there a twist in the tale?https://t.co/0sPVek9NdO #SAvIND pic.twitter.com/wCYwOM1Nj8
— BCCI (@BCCI) December 12, 2023
इस मैदान पर अभी तक कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है। जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 और दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 मैच जीते हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसत 171 तक माना जाता है।
क्या तीसरे टी20 में होगा टीम इंडिया में बदलाव
दूसरे टी20 मैच में भारतीय सलामी जोड़ा ने टीम को काफी निराश किया। दोनों सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बिना खाता खोले आउट हुए थे। बता दें, रुतुराज गायकवाड़ बीमार होने के चलते पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। अब देखने वाली बात होगी कि अगर रुतुराज फिट हो जाते है तो उनको मौका मिलेगा या नहीं।
इसके अलावा गेंदबाजी की बात करे तो दूसरे मैच में तेज गेंदबाजों ने काफी निराश किया था। खासकर अर्शदीप सिंह दूसरे मैच में काफी महंगे साबित हुए थे। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले रवि बिश्नोई को भी दूसरे मैच में मौका नहीं दिया गया था। ऐसे में तीसरे टी20 में टीम इंडिया एक-दो बदलाव करने के बारे में सोच सकती है।