---विज्ञापन---

IND vs SA: पहले दो टी20 के समय पर मचा था बवाल, कब, कहां और कैसे देख पाएंगे तीसरा टी20 लाइव?

India vs South Africa 3rd T20 Live Streaming: सीरीज का पहला टी20 रद्द हो गया था। दूसरा मैच SA ने जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Dec 13, 2023 19:54
Share :
IND vs SA 3rd T20 Match timing Live Streaming Details India vs South Africa Johannesburg
IND vs SA 3rd T20 Match timing Live Streaming Details India vs South Africa Johannesburg (Image Credit- Twitter)

India vs South Africa 3rd T20 Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला 14 दिसंबर गुरुवार को जोहानिसबर्ग में होगा। इससे पहले सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। फिर दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। अब बारी है तीसरे मुकाबले की जहां टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज को ड्रॉ करवाना चाहेगी। जबकि साउथ अफ्रीका की टीम की नजरें सीरीज कब्जाने पर होंगी। अगर बारिश ने खेल बिगाड़ा तो बिना खेले ही भारत सीरीज हार जाएगा।

क्या बदलेगी तीसरे टी20 की टाइमिंग?

हालांकि, वहां का मौसम फिलहाल साफ है। ऐसे में मुकाबला होने की संभावना है। पर इस सीरीज में लगातार मैचों के समय पर बवाल मचता रहा है। पहला टी20 और दूसरा टी20 अलग-अलग समय पर होना था। इसी कारण अब तीसरे टी20 से पहले समय पर सस्पेंस बना हुआ है। फैंस बिल्कुल जानना चाहेंगे कि क्या तीसरा टी20 भी अलग समय पर शुरू होगा। तो अगर वह पहले टी20 के हिसाब से समय सोच रहे हैं तो निश्चित ही अलग समय होगा। वहीं अगर दूसरे टी20 के हिसाब से समय देख रहे हैं तो तीसरे मैच में भी वही समय रहेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd T20: क्या हार के बाद भी नहीं बदलेगी Playing 11? फिर बाहर रहेगा नंबर 1 गेंदबाज!

समय पर क्यों हुआ कंफ्यूजन?

दरअसल सबसे पहले समय पर क्रिकबज और क्रिकइंफो की तरफ से यही जानकारी मिली थी कि पहला टी20 भारतीय समयानुसार 7.30 बजे और दूसरा व तीसरा टी20 8.30 बजे शुरू होगा। फिर बीसीसीआई टीवी पर मैच की टाइमिंग रात 9.30 कर दी गई थी। इसके बाद कंफ्यूजन होने लगा। फिर बीसीसीआई ने अपडेट करके सभी मैचों की टाइमिंग 7.30 कर दी। पहला मैच तो उसी टाइम हुआ। लेकिन दूसरे टी20 से पहले फिर बवाल हुआ क्योंकि आखिरी दो मैचों की टाइमिंग स्टार स्पोर्ट्स समेत सभी जगह रात 8.30 (IST) हो गई। अब फिलहाल तीसरे टी20 के समय पर कोई कंफ्यूजन नहीं है।

यह भी पढ़ें- ICC Rankings: टीम इंडिया के लिए चिंता की खबर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले रैंकिंग ने बढ़ाई टेंशन!

कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच?

सभी को बता दें कि तीसरा टी20 मुकाबला गुरुवार 14 दिसंबर को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से शुरू होगा। जबकि मैच का टॉस रात 8 बजे होगा। इस मुकाबले को टीवी पर फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं ओटीटी पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिलेगी। इसके अलावा मैच से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए आप News 24 Sports के साथ भी जुड़े रह सकते हैं। यह मुकाबला जोहानिसबर्ग के वांडरर्स में खेला जाएगा।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Dec 13, 2023 07:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें