India vs South Africa 3rd T20 Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला 14 दिसंबर गुरुवार को जोहानिसबर्ग में होगा। इससे पहले सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। फिर दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। अब बारी है तीसरे मुकाबले की जहां टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज को ड्रॉ करवाना चाहेगी। जबकि साउथ अफ्रीका की टीम की नजरें सीरीज कब्जाने पर होंगी। अगर बारिश ने खेल बिगाड़ा तो बिना खेले ही भारत सीरीज हार जाएगा।
क्या बदलेगी तीसरे टी20 की टाइमिंग?
हालांकि, वहां का मौसम फिलहाल साफ है। ऐसे में मुकाबला होने की संभावना है। पर इस सीरीज में लगातार मैचों के समय पर बवाल मचता रहा है। पहला टी20 और दूसरा टी20 अलग-अलग समय पर होना था। इसी कारण अब तीसरे टी20 से पहले समय पर सस्पेंस बना हुआ है। फैंस बिल्कुल जानना चाहेंगे कि क्या तीसरा टी20 भी अलग समय पर शुरू होगा। तो अगर वह पहले टी20 के हिसाब से समय सोच रहे हैं तो निश्चित ही अलग समय होगा। वहीं अगर दूसरे टी20 के हिसाब से समय देख रहे हैं तो तीसरे मैच में भी वही समय रहेगा।
यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd T20: क्या हार के बाद भी नहीं बदलेगी Playing 11? फिर बाहर रहेगा नंबर 1 गेंदबाज!
Lights, camera, 📸#TeamIndia's young brigade flash smiles and poses in front of the camera before they take the field tomorrow in a bid to square the T20I series.
---विज्ञापन---Happy faces all around! 😍
South Africa vs India 3rd T20I tomorrow (Thursday). Coverage starts at 7:00 PM pic.twitter.com/xgu7jlpWfl
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 13, 2023
समय पर क्यों हुआ कंफ्यूजन?
दरअसल सबसे पहले समय पर क्रिकबज और क्रिकइंफो की तरफ से यही जानकारी मिली थी कि पहला टी20 भारतीय समयानुसार 7.30 बजे और दूसरा व तीसरा टी20 8.30 बजे शुरू होगा। फिर बीसीसीआई टीवी पर मैच की टाइमिंग रात 9.30 कर दी गई थी। इसके बाद कंफ्यूजन होने लगा। फिर बीसीसीआई ने अपडेट करके सभी मैचों की टाइमिंग 7.30 कर दी। पहला मैच तो उसी टाइम हुआ। लेकिन दूसरे टी20 से पहले फिर बवाल हुआ क्योंकि आखिरी दो मैचों की टाइमिंग स्टार स्पोर्ट्स समेत सभी जगह रात 8.30 (IST) हो गई। अब फिलहाल तीसरे टी20 के समय पर कोई कंफ्यूजन नहीं है।
यह भी पढ़ें- ICC Rankings: टीम इंडिया के लिए चिंता की खबर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले रैंकिंग ने बढ़ाई टेंशन!
#TilakVarma talks about #TeamIndia's performance in the 2nd T20I & the dressing room's environment going into the 3rd T20I against the #Proteas! 👀
South Africa v India 3rd T20I tomorrow (Thursday). Coverage starts 7:00 PM pic.twitter.com/Iu3fl7ld0A
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 13, 2023
कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच?
सभी को बता दें कि तीसरा टी20 मुकाबला गुरुवार 14 दिसंबर को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से शुरू होगा। जबकि मैच का टॉस रात 8 बजे होगा। इस मुकाबले को टीवी पर फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं ओटीटी पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिलेगी। इसके अलावा मैच से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए आप News 24 Sports के साथ भी जुड़े रह सकते हैं। यह मुकाबला जोहानिसबर्ग के वांडरर्स में खेला जाएगा।