India vs South Africa: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत के कप्तान केएल राहुल ने कमाल कर दिया है। इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान भले ही केएल राहुल फ्लॉप रहे, लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी से कमाल कर दिया है। केएल राहुल ने इस मैच में एक ऐसा रिव्यू लिया है, जिससे सभी खिलाड़ी के साथ-साथ अंपायर भी हैरान हो गए। अंपायर ने साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी वियान मुल्डर को आउट नहीं दिया था, देखने में भी कहीं से प्रतीत नहीं हो रहा था कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया है, लेकिन विकेट के पीछे से केएल राहुल ने रिव्यू की मांग कर दी।
KL Rahul is mastering the review system! Excellent Review by the Skipper 🔥#INDvsSA pic.twitter.com/nxOurEMkM8
---विज्ञापन---— Cricket Winner (@cricketwinner_) December 21, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs SA 3rd ODI Live Updates: साउथ अफ्रीका को लगा सातवां झटका, डेविड मिलर भी लौटे पवेलियन
अंपायर ने दिया था नॉट आउट
यह वाकया घटित हुआ 34वें ओवर में, जब गेंद वाशिंगटन सुंदर के हाथ में थी। सुंदर लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, इस ओवर में भी सुंदर अच्छी गेंद कर रहे थे। जब सुंदर ने ओवर की दूसरी गेंद डाली, तो स्ट्राइक पर वियान मुल्डर थे। वियान ने बल्ला चलाया, लेकिन वह चूक गए और गेंद केएल राहुल के पास चली गई। केएल राहुल ने तुरंत स्टंप करते हुए अपील कर दी, राहुल के अलावा कोई और खिलाड़ी अधिक उत्साहित नहीं दिख रहे थे। अंपायर ने भी आउट देने से इनकार कर दिया, तो राहुल ने रिव्यू की मांग कर ली। सभी को ऐसा लग रहा था कि राहुल ने गलत रिव्यू ले लिया है, क्योंकि गेंद के बल्ले से लगने की आवाज भी नहीं आई थी। फिर भी राहुल ने रिव्यू की मांग कर ली।
https://twitter.com/CricCrazyDeepak/status/1737897356753051985
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: तीसरे वनडे में रुतुराज गायकवाड़ को क्यों नहीं मिली जगह? BCCI ने दिया जवाब
राहुल ने लिया वन ऑफ द बेस्ट रिव्यू
थर्ड अंपायर जब रिव्यू को चेक करने लगे, तो पहले स्टंप आउट के लिए देखा, लेकिन बल्लेबाज का पैर क्रीज के अंदर ही था। इस पल पर एक बार फिर से दर्शकों को लगा कि रिव्यू व्यर्थ चला गया, लेकिन राहुल ने असल में रिव्यू कैच आउट के लिए लिया था। इसके बाद जब अंपायर ने अल्ट्रा ऐज से चेक किया, तो देखा कि गेंद ने बल्ले का हल्का सा किनारा लिया है। गेंद ने बैट का हल्का सा किनारा छूआ और राहुल के पास चली गई, बावजूद इसके राहुल ने आवाज सुन ली। जब अंपायर ने अपना फैसला बदला और बल्लेबाज को आउट दिया, तो भी किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि राहुल ने आवाज कैसे सुन ली। यह रिव्यू वन ऑफ द बेस्ट रिव्यू है। कमेंटेटर भी राहुल के इस रिव्यू की तारीफ करते नहीं थक रहे थे।