IND vs IRE 2nd T20: भारत और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाने वाला है। मैच का आयोजन आयरलैंड के डबलिन स्थित द विलेज ग्राउंड में किया जाएगा। इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम को 7:30 बजे से होगी। इसे घर बैठे आराम से देखा जा सकता है।
सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए डीएलएस के तहत 2 रनों से जीत दर्ज की थी। मैच में लंबे समय के बाद वापसी कर रहे भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था और विपक्षी टीम की हालत खराब कर दी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम 139 रन ही बना पाई थी। ऐसे में मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं आयरलैंड वापसी के इरादे से उतरेगी।
IND vs IRE Head to Head in T20: कौन किसपर भारी?
भारत और आयरलैंड के बीच टी20 रिकॉर्ड्स को देखा जाए तो इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों के बीच अब तक 6 टी20 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से सभी भारतीय टीम ने ही जीते हैं। ऐसे में टीम इंडिया जहां अपना रिकॉर्ड और मजबूत करना चाहेगी वहीं आयरलैंड भारत के खिलाफ पहला मैच जीतने उतरेगी।
भारत की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रित बुमराह (कप्तान), और रवि बिश्नोई।
आयरलैंड की संभावित प्लेइंग 11: आंद्रे बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, बी व्हाइट और जोशुआ लिटिल।
IND vs IRE 2nd T20 Live Streaming: मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव
भारत और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 को मोबाइल पर जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।
IND vs IRE 2nd T20 Live Telecast: टीवी पर ऐसे देखें लाइव
भारत और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 को टीवी पर स्पोर्ट्स 18 पर देखा जा सकता है।