India vs England: हैदराबाद टेस्ट में भारत को करारी हार मिली है। भारतीय टीम को यह मैच 28 रनों गंवाना पड़ा है। इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार है, भारत पिछले 14 साल से इस मैदान पर कोई भी मैच नहीं हारा था, लेकिन अब एक बार फिर से भारत को हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से टीम को प्रभावित किया है, तो कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टीम को पूरी तरह निराश किया है। ऐसे में रोहित शर्मा अगले मुकाबले में ऐसे खिलाड़ियों को खिलाने की भूल कभी नहीं करेंगे। चलिए आपको बताते हैं वह कौन से 2 खिलाड़ी हैं, जिनका टीम से पत्ता कटना तय माना जा रहा है।
It came right down to the wire in Hyderabad but it's England who win the closely-fought contest.#TeamIndia will aim to bounce back in the next game.
---विज्ञापन---Scorecard ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/OcmEgKCjUT
— BCCI (@BCCI) January 28, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: हार से टीम इंडिया को लेनी होगी सीख, सुधारनी होगी ये 3 बड़ी गलतियां
शुभमन गिल का कट सकता है पत्ता
भारत की हार के बाद उन खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जाना तय है, जिन्होंने हैदराबाद टेस्ट में कुछ खास नहीं किया। पहले खिलाड़ी भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल हैं। बल्लेबाज का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में काफी खामोश चल रहा है। गिल लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप हो रहे हैं। उन्हें लगातार टीम का हिस्सा भी बनाया जा रहा है, लेकिन फिर भी खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, ऐसे में गिल का दूसरे टेस्ट मैच से पत्ता कटना तय माना जा रहा है। बता दें कि गिल ने आखिरी 11 टेस्ट इनिंग में सिर्फ 173 रन बनाए हैं। उन्हें साउथ अफ्रीका भी लेकर जाया गया था, लेकिन वहां भी गिल का बल्ला खामोश रहा था। ऐसे में अगले मैच से गिल बाहर हो सकते हैं, उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है।
Rahul Dravid pinpointed the difference between the two teams after India's rare loss at home in the first #INDvENG Test in Hyderabad 👀#WTC25 https://t.co/6GT8AkH0Su
— ICC (@ICC) January 28, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: भारत की हार के बाद आया कोच का बयान, जानें किसे ठहराया इसका जिम्मेदार
मोहम्मद सिराज भी हो सकते हैं बाहर
दूसरे खिलाड़ी भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं। रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज से हैदराबाद टेस्ट में कुल 11 ओवर गेंदबाजी कराई है। सिराज ने पहली पारी में 4 ओवर गेंदबाजी की थी और दूसरी पारी में 7 ओवर गेंद डाली थी। टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर किसी फुल टाइम गेंदबाज से सिर्फ 11 ओवर गेंदबाजी कराना यह दर्शाता है कि सिराज पर टीम को भरोसा नहीं है। ऐसे में उन्हें अगले मैच से बाहर किया जा सकता है। बता दें कि सिराज को हैदराबाद टेस्ट में एक ओवर भी गेंदबाजी नहीं मिली है। ऐसे में अगर सिराज बाहर होते हैं, तो तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को उनकी जगह शामिल किया जा सकता है।