India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। यह सीरीज अभी तक बराबरी पर खड़ी है। भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों ने एक-एक मुकाबले अपने नाम किए हैं। भारत को हैदराबाद टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था, इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी की और विशाखापट्टनम टेस्ट में इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया। अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम को अगले 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान करना है। इसको लेकर 5 बड़ी जानकारी सामने आई है। अगले मैच में भारत के 3 बड़े खिलाड़ी वापसी करने वाले हैं। वहीं, 2 खिलाड़ियों का टीम से पत्ता कट गया है।
Virat Kohli's absence in the England series is set to be extended #INDvENG
https://t.co/Yk1lVBf2Oo---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 7, 2024
ये भी पढ़ें;- IND vs ENG: टीम में जगह नहीं मिलने से तंग आ गए ईशान किशन! आखिरकार उठाया बड़ा कदम
रोहित के लिए सिरदर्द बनी प्लेइंग इलेवन
राजकोट टेस्ट से पहले भारतीय टीम पर एक से बढ़कर एक सस्पेंस है। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अगला मैच खेलेंगे या फिर नहीं ये सबसे बड़ा सस्पेंस है। इसके अलावा क्या केएल राहुल चोट से उबर चुके हैं और अगले मैच में वापसी करने के लिए तैयार हैं। रवींद्र जडेजा पर भी लगातार सस्पेंस बना हुआ है कि वह अगला टेस्ट मैच खेलेंगे या फिर नहीं। इस बीच खबर यह भी आ रही थी कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट मैच से बाहर किया जा सकता है। तीसरे टेस्ट से पहले टीम सेलेक्टर और भारत के कप्तान रोहित शर्मा इसी सोच में पड़े हैं कि अगले टेस्ट में किसे खिलाएं और किसे नहीं।
𝙏𝙝𝙚 𝙋𝙞𝙩𝙘𝙝 𝙋𝙚𝙧𝙛𝙚𝙘𝙩 𝙔𝙤𝙧𝙠𝙚𝙧 𝘿𝙤𝙚𝙨 N̶O̶T̶ 𝙀𝙭𝙞𝙨𝙩! 🎯
Say hello to ICC Men's No. 1 Ranked Bowler in Tests 👋
Our very own – Jasprit Bumrah 👌👌#TeamIndia | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/pxMYCGgj3i
— BCCI (@BCCI) February 7, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: MS Dhoni ने शुरू की प्रैक्टिस, क्या ‘माही’ का होगा ये आखिरी सीजन?
क्या किंग कोहली की होगी वापसी
इस कड़ी में बीसीसीआई सूत्र ने इन सभी सवालों पर बड़ा अपडेट दिया है। बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि अगले मैच में 2 खिलाड़ियों की वापसी होने वाली है, जो कि दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे। इसके अलावा 3 स्टार खिलाड़ी तीसरा टेस्ट मैच खेलते नहीं दिखेंगे। बता दें कि विराट कोहली पर अपडेट आ रहा है कि वह अगले 2 मैचों से भी बाहर रह सकते हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि किंग तीसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं, लेकिन अब खबर आ रही है कि वह 5वें टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं, उससे पहले टीम में दिग्गज की वापसी मुश्किल है।
A BCCI Offical said – "Virat Kohli will decide when he wants to make a comeback to the Team India. He hasn't informed us till now but whenever he decides to play, he will be included in the team". [Indian Express]#INDvsENGTest|#INDvENG|#INDvsENG #ViratKohli𓃵 | #ViratKohli pic.twitter.com/Vu43gQqwBP
— CricVipez (@CricVipezAP) February 8, 2024
ये भी पढ़ें:- Mohammed Shami ने संन्यास पर दिया बड़ा बयान, क्या क्रिकेट छोड़ने वाले हैं गेंदबाज?
जसप्रीत बुमराह को नहीं मिलेगा आराम
वहीं, भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा अभी भी चोट से नहीं उबर पाए हैं, ऐसे में खिलाड़ी अगले मैच से भी बाहर रहने वाले हैं। जडेजा को पहले टेस्ट मैच में एक रन लेने के दौरान चोट लगी थी। इसके अलावा भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल अगले मैच में वापसी करने वाले हैं। राहुल को उंगली में चोट लगी थी, इस कारण से वह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि वह अगले टेस्ट मैच में वापसी करने वाले हैं। जसप्रीत बुमराह को लेकर खबर आ रही थी कि उन्हें तीसरे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है, लेकिन बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि बुमराह अगला टेस्ट मैच भी खेलते दिखेंगे।
KL Rahul and Ravindra Jadeja likely to return for the 3rd Test vs England. [Indian Express].#INDvsENG | #INDvENG pic.twitter.com/P9kdnE50fl
— Don Cricket 🏏 (@doncricket_) February 8, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: तीसरे टेस्ट मैच को लेकर जल्द होगा टीम इंडिया का ऐलान, जडेजा ने चोट पर दिया अपडेट
मुकेश कुमार होंगे टीम से बाहर
दूसरे टेस्ट में भारत के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद सिराज को आराम देकर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन मुकेश अपने प्रदर्शन से टीम को प्रभावित नहीं कर सके थे, ऐसे में तीसरे टेस्ट से मुकेश कुमार को बाहर कर दिया जाएगा और उनकी जगह एक बार फिर से मोहम्मद सिराज को ही टीम में शामिल किया जाएगा।