India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम पर चोट का साया मंडरा रहा है। भारतीय टीम के एक के बाद एक स्टार खिलाड़ी चोटिल होते जा रहे हैं। केएल राहुल और रवींद्र जडेजा पहले टेस्ट मैच के दौरान ही चोटिल हो गए थे। इसके कारण से दोनों खिलाड़ियों को विशाखापट्टनम टेस्ट से भी बाहर बैठना पड़ा। भारतीय टीम के लिए तीसरे टेस्ट मैच की राह पहले ही मुश्किल हो रही थी। विराट कोहली भी निजी कारणों का हवाला देकर टीम से बाहर हो गए हैं। अब भारत को एक और झटका लगा है। भारत का एक और खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं और वह पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: BCCI ने बताया स्क्वाड जारी करने में क्यों हो रही देरी, विराट कोहली नहीं है कारण
पूरी सीरीज से बाहर हो सकता है बल्लेबाज
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज अभी तक बराबरी पर चल रही है। इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट मैच में भारतीय टीम को धूल चटा दिया था। इसके बाद भारत ने भी बदला लेते हुए विशाखापट्टनम टेस्ट में इंग्लैंड को धूल चटा दिया। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई है। भारत के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए हैं। अय्यर की पीठ में चोट आई है, ऐसे में बल्लेबाज पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए प्लेइंग इलेवन की राह मुश्किल हो गई है। बड़े खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण टीम सेलेक्टर्स की टेंशन पहले से ही बढ़ी हुई है। अब अय्यर ने कप्तान और कोच की चिंता और अधिक बढ़ा दी है।
Shreyas Iyer likely to miss the last 3 Tests due to stiff back and groin pain. (Indian Express). pic.twitter.com/MUO16Y1ZsU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 9, 2024
ये भी पढ़ें:- IND-ENG टेस्ट सीरीज के बीच विवाद में रवींद्र जडेजा, खुद पिता ने खोली बल्लेबाज की पोल
अय्यर की जगह किसे मिलेगा मौका
भारत और इंग्लैंड के बीच अगले तीन मैचों के लिए टीम का स्क्वाड आना अभी बाकी है। इस सीरीज के ऐलान होने के बाद भारतीय टीम ने सिर्फ 2 मैचों के लिए टीम का स्क्वाड जारी किया था। अब 3 और मैचों के लिए बीसीसीआई कभी भी स्क्वाड का ऐलान कर सकता है। केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के भी चोटिल होने से अय्यर की चोट ने टेंशन बढ़ा दी है। अब रोहित शर्मा के पास कोई भी अनुभवी खिलाड़ी नहीं बचे हैं, जो बतौर बल्लेबाज तीसरे टेस्ट में टीम का साथ दे सके। ऐसे में अगर राहुल और जडेजा की तीसरे टेस्ट में वापसी नहीं होता है, तो सरफराज खान को अय्यर की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।
Shreyas Iyer is likely to miss the last 3 Test matches against England due to stiff back and groin pain. (Indian Express) pic.twitter.com/hO4W5LHC5X
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) February 9, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: श्रेयस अय्यर का तीसरे टेस्ट मैच से कट सकता है पत्ता, Playing 11 में किसकी होगी एंट्री?
रजत पाटीदार को मिलेगा एक और मौका
केएल राहुल के टीम से बाहर होने के बाद स्टार बल्लेबाद रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि रजत ने दूसरे टेस्ट में टीम को निराशा के अलावा कुछ नहीं दिया। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि तीसरे टेस्ट में रजत का टीम से पत्ता कटना तय है, लेकिन अब एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल होते जा रहे हैं, ऐसे में रजत को खुद को साबित करने के लिए एक और मौका मिल सकता है।