Rishabh Pant Special Plan: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। करीब एक साल पहले बल्लेबाज भारतीय टीम के अहम हिस्सा थे। पंत अपनी बल्लेबाजी से विरोधी टीम को खूब धूल चटाते थे। अब जब इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार मिली है। इसके बाद ऋषभ पंत ने इंग्लैंड को उसी के भाषा में जवाब देने के लिए कॉपी पेस्ट फॉर्मूला अपनाया है। पंत ने बताया कि वह उसी के अंदाज में इंग्लैंड को धूल चटाने वाले हैं।
Rishabh Pant said, "I liked the way England played their cricket in Ashes. It's something that I'm used to playing". (Star Sports). pic.twitter.com/AQg7H46KZR
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 3, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: स्पिन खेलना भूल चुके हैं भारतीय बल्लेबाज? इंग्लैंड के खिलाफ आंकड़े दे रहे जवाब
पंत ने बताया अपना खास प्लान
ऋषभ पंत ने कहा कि इंग्लैंड एशेज क्रिकेट में जिस अंदाज में खेलते हैं, मैं भी उसी अंदाज में खेलने की तैयारी कर रहा हूं। बता दें कि इन दिनों इंग्लैंड का बैजबॉल क्रिकेट काफी चर्चा में है। बैजबॉल क्रिकेट का अर्थ है, टेस्ट को भी तूफानी अंदाज में खेलना। इंग्लैंड की टीम भारत में भी कुछ इसी अंदाज में बल्लेबाजी करने की कोशिश कर रही है। इसी को लेकर पंत ने कहा कि मैं इंग्लैंड के एशेज क्रिकेट के अंदाज में ही बल्लेबाजी करने की प्रैक्टिस कर रहा हूं। इससे साफ है कि पंत की जब भी टीम में वापसी होगी, वह तूफानी अंदाज में खेलने के मूड में हैं।
A legendary praise for a quality knock 👏👏@sachin_rt 🤝 @ybj_19 #TeamIndia | #INDvENG | @idfcfirstbank pic.twitter.com/1e5Wt2RBsi
— BCCI (@BCCI) February 3, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG : यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ रचा इतिहास, दोहरा शतक जड़ बनाए 4 बड़े रिकॉर्ड
जायसवाल ने खेली तूफानी पारी
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे विशाखापट्टनम टेस्ट में भी भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल कुछ इसी अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखेंगे। खिलाड़ी ने इस पारी में 19 चौके और 7 छक्के लगाया है। जायसवाल ने 290 गेंदों में 209 रनों की पारी खेली है। उन्होंने 72 के स्ट्राइक रेट से दोहरा शतक जड़ा है। टेस्ट क्रिकेट के दृष्टिकोण से यह पारी तूफानी पारी की श्रेणी में आती है। इसे पूरी तरह से बैजबॉल क्रिकेट टाइप तो नहीं कह सकते हैं, लेकिन इशारा उसी ओर है। जायसवाल की इस पारी ने भारतीय टीम का स्कोर 400 के करीब पहुंचा दिया है।