---विज्ञापन---

IND vs ENG: भारत के साथ हुई चीटिंग? विकेट हीट करने के बावजूद अंपायर्स कॉल नहीं देने पर विवाद

Umpires Call Controversy: विशाखापट्टनम टेस्ट में भारतीय टीम के साथ चीटिंग हुई या फिर नहीं, इस पर विवाद छिड़ गया है। बल्लेबाज को अंपायर्स कॉल नहीं देने पर फैंस भड़क उठे हैं।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Feb 5, 2024 15:01
Share :
India vs Englad Cheating with Team India Umpires Call Controversy
भारत बनाम इंग्लैंड। Image Credit- News 24

Umpires Call Controversy: विशाखापट्टनम टेस्ट में भारतीय टीम के साथ चीटिंग होने पर विवाद छिड़ गई है। रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर अंपायर ने इंग्लैंड के एक खिलाड़ी टॉम हार्टली को आउट करार दे दिया था। इसके बाद खिलाड़ी ने रिव्यू का इस्तेमाल किया और यह मामला थर्ड अंपायर के पास पहुंच गया। थर्ड अंपायर ने पहले तो देखा कि गेंद हार्टली के हाथ में लगी है और हाथ विकेट के सामने ही है। इसके बाद अल्ट्रा एज में भी यह तय हो गया कि गेंद हाथ को छू चुकी है। फिर थर्ड अंपायर ने देखा कि गेंद विकेट को भी हीट कर रही है। ऐसे में थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज टॉम हार्टली को लेकर अंपायर को अपना फैसला बदलने के लिए कहा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: वाइजैग टेस्ट में टीम इंडिया की जीत, WTC Points Table में हुआ तगड़ा फायदा

अंपायर से बात करने पहुंचे रोहित शर्मा

गौर करने वाली बात है कि ऑन फील्ड अंपायर ने हार्टली को आउट दे दिया था, लेकिन अंपायर ने हार्टली को कैच आउट के अपील पर आउट दिया था, ना कि एलबीडब्ल्यू के अपील पर। इसको लेकर थर्ड अंपायर ने देखा कि बल्लेबाज कैच आउट नहीं है, इस कारण से ऑन फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलने के लिए कहा। अगर अंपायर एलबीडब्ल्यू के लिए खिलाड़ी को आउट देता, तो अंपायर्स कॉल के तहत बल्लेबाज आउट हो जाता। इसी कारण से विकेट को हीट करने के बाद भी बल्लेबाज आउट नहीं हुआ। इस घटना के बाद रविचंद्रन अश्विन सीधा अंपायर के पास गए और इस मसले पर बात करने लगे। दूसरी ओर भारत के कप्तान रोहित शर्मा और कई अन्य खिलाड़ी भी अंपायर के पास पहुंच गए और पूछने लगे कि जब थर्ड अंपायर ने अंपायर्स कॉल कहा है फिर बल्लेबाज आउट क्यों नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: विशाखापट्टनम टेस्ट में हुई भारत की जीत, इंग्लैंड को 106 रनों से हराया

अश्विन के पूरे नहीं होने दिए 500 विकेट

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है कि भारतीय टीम के साथ चीटिंग हुई है। फैंस का कहना है कि मैच में अंपायर्स कॉल होना था, लेकिन अंपायर का फैसला चेंज कराया गया। इस विवाद के कारण रविचंद्रन अश्विन का 500वां विकेट पूरा होते-होते रह गया। अगर इस गेंद पर हार्टली आउट हो जाते, तो अश्विन के लिए वह 500वां टेस्ट शिकार बन जाते। इस मामले में फैंस भड़क उठे हैं और अंपायर को गलत ठहरा रहे हैं।

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Feb 05, 2024 02:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें