India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच की दूसरी पारी में भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली है। मैच की पहली पारी में ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़कर टीम को मजबूत स्थिति प्रदान की थी। भारत को पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में भारत के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। इस कड़ी में भारत के एक इन फॉर्म खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: इरफान पठान ने बताया नाम, विश्व कप में किसे होना चाहिए कप्तान
उंगली में लगी है खिलाड़ी को चोट
भारत के स्टार बल्लेबाज जिन्होंने विशाखापट्टनम टेस्ट की दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली, वह चोटिल हो गए हैं। शुभमन गिल ने भारत की पारी संभालते हुए दूसरी इनिंग में शानदार शतक जड़ा था। लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे गिल ने टीम को बड़ा झटका दे दिया है। इस मैच के तीसरे ही दिन गिल फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। अब मैच के चौथे दिन गिल की चोट पर अपडेट आया है। शुभमन गिल मैच के चौथे दिन मैदान पर फील्डिंग के लिए नहीं उतरेंगे। गिल की उंगली में चोट लगी है। इस कारण से वह फील्डिंग करने में असमर्थ हैं। अब सोचने वाली बात है कि अगर गिल फीट नहीं होते हैं, तो उन्हें तीसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ सकता है।
You witnessed a special 💯
Hear it from the man himself ☺️
Presenting centurion Shubman Gill 👍 👍 – By @ameyatilak #TeamIndia | #INDvENG | @ShubmanGill | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/KeRf8mQAFk
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: शुभमन गिल ने बताई फॉर्म में वापसी की कहानी, BCCI ने जारी किया Video
तीसरा टेस्ट खेलने पर सस्पेंस
शुभमन गिल ने ये शतक 13 पारियों के बाद लगाया है। गिल लंबे समय से फॉर्म में नहीं थे, इससे ऐसा लग रहा था कि वह टीम से बाहर हो जाएंगे। अगर तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल और विराट कोहली वापसी कर जाते, तो गिल का पत्ता कटना तय था, लेकिन गिल ने विशाखापट्टनम टेस्ट में शतक जड़कर अपनी जगह एक बार फिर से पक्की कर ली है। ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि गिल तीसरे टेस्ट में भी भारतीय टीम के हिस्सा होंगे।