India vs England 2nd Test: भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में हराकर इंग्लैंड टीम के हौंसले बुलंद है। अब दोनों टीम विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए तैयारी कर रही है। भारतीय टीम के लिए दूसरे टेस्ट में काफी मुश्किलें हो सकती हैं क्योंकि इस मैच में टीम के साथ विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल नहीं होने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ टीम के कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भी कुछ खास फॉर्म में नहीं हैं। ऐसे में टीम इंडिया के सामने दूसरे मैच को जीतने की कड़ी चुनौती होने वाली है। वहीं अब दूसरे टेस्ट मैच से इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है।
भारत कैसी भी पिच तैयार कर सकता है
इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए बताया कि पता नहीं दूसरे टेस्ट मैच में विशाखापट्टनम की कैसी पिच होगी। वैसे भी भारत कैसी भी पिच तैयार करने में सक्षम है। मैने भारत में काफी क्रिकेट खेला है यहां सपाट पिच होती है जहां स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। भारत के पास क्षमता है कि वो कैसी पिच बनाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक विशाखापट्टनम में भी स्पिन फ्रेंडली पिच देखने को मिल सकती है। ऐसे में दोनों टीम एक बार फिर से ज्यादा से ज्यादा स्पिन गेंदबाजों को खिला सकती है।
Some serious pace by Mark Wood.
151.2KMPH…!!! 🔥 pic.twitter.com/m42kgx0Be1
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2024
पहले मैच में स्पिन गेंदबाजों का दिखा दबदबा
हैदराबाद में स्पिन फ्रेंडली पिच देखने को मिली थी। दोनों टीमों की तरफ से स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला था। पहली पारी में भारतीय स्पिन जोड़ी आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की, तो दूसरी पारी में इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों का पलड़ा भारी रहा।
Mark Wood said, "India have got the potential to produce any wicket here. I've played in World Cup and IPL where it seamed, flat pitches, spinning wickets. They have the potential to do any wicket they want". pic.twitter.com/xNbjpVhK1t
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 29, 2024
इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज टॉम हार्टले ने हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में 7 विकेट अपने नाम किए थे। जिसके चलते दूसरी पारी में टीम इंडिया महज 202 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। हार्टले के अलावा जो रूट ने भी शानदार गेंदबाजी की थी। अब दूसरे मैच को लेकर इंग्लैंड टीम प्लेइंग इलेवन में शोएब बशीर के रूप में एक और स्पिन गेंदबाज को शामिल कर सकती है।
ये भी पढ़ें:- Mayank Agarwal Admitted ICU: मयंक अग्रवाल की अचानक बिगड़ी तबीयत, ICU में करवाया गया भर्ती
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इंग्लैंड की भारत को चेतावनी, ‘4 स्पिनर्स को खिलाने से नहीं डरेंगे हम’