India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था जिसको इंग्लैंड ने 28 रन से जीत लिया था। इसके साथ ही अब इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगे हैं। टीम के दो इनफॉर्म खिलाड़ी केएल राहुल और रवींद्र जडेजा इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं।
इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। केएल राहुल का मौजूदा फॉर्म काफी शानदार है ऐसे में अचानक से उनको इंजरी होना टीम के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है। वहीं अब केएल राहुल की चोट को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि इनकी कुंडली में राहु बैठा है।
Cricket fans left pondering as KL Rahul and Jadeja's absence creates a void in the upcoming game. Who are going to replace them? All that and more in today's Cricket Chaupaal. 🏏💥 👇🏻
📺🔗: https://t.co/wYWW6VHQTC#Cricket #TeamConcerns pic.twitter.com/h7Ze37EBKt
---विज्ञापन---— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 30, 2024
आकाश चोपड़ा ने राहुल के बारे में क्यों बोला ऐसा?
केएल राहुल का मौजूदा टेस्ट फॉर्म काफी शानदार है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में राहुल ने 86 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में भी केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा था।
KL Rahul is likely to return later in the series but Jadeja's injury could be serious – let's see what NCA medical team says. [Gaurav Gupta by TOI] pic.twitter.com/PBDGT0CcIB
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 30, 2024
अब केएल राहुल की चोट को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि जब-जब केएल राहुल अच्छी फॉर्म में होते है तो कहानी में ट्विस्ट आ जाता है और राहुल को चोट लग जाती है। जिसके बाद केएल राहुल टीम से बाहर हो जाते हैं। मुझे लगता है इनकी कुंडली में राहु बैठा है।
केएल राहुल कब-कब चोटिल होकर हुए टीम से बाहर
1. नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज से केएल राहुल मांसपेशियों में खिंचाव के चलते बाहर हो गए थे।
2. फरवरी 2021 में वेस्टइंडीज के साथ खेली गई टी20 सीरीज से भी केएल राहुल चोट के चलते बाहर हो गए थे।
3. मार्च 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज से भी राहुल चोट के चलते बाहर हो गए थे।
4. जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज से भी राहुल चोट के चलते बाहर हो गए थे।
5. साल 2023 आईपीएल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी राहुल चोट के चलते बाहर हो गए थे।
6. अब साल 2024 में एक बार फिर से केएल राहुल इंजरी के चलते इंग्लैंड के साथ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
ये भी पढ़ें:- सरफराज खान के घर डबल खुशी, छोटे भाई मुशीर खान का अंडर 19 वर्ल्ड कप में दूसरा शतक
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इंजरी के बाद NCA पहुंचे रवींद्र जडेजा ने शेयर किया पोस्ट, क्या तीसरे टेस्ट में होगी वापसी?