India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम के वाईजैग स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे मैच में भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए थे। जिसके बाद टीम इंडिया के पास 398 रनों की बढ़त है। अब इंग्लैंड को ये मैच जीतने के लिए 399 रन बनाने है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 67 रन बना लिए थे। अभी भी इंग्लैंड की टीम 332 रनों से पीछे है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या इतना बड़ा टारगेट मेहमान टीम चेज कर पाएगी या नहीं।
ऐसा है इंग्लैंड का पुराना रिकॉर्ड
दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड के सामने 399 रनों का लक्ष्य है। इसको हासिल करना इंग्लैंड टीम के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है। इससे पहले कभी भी इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में इतना बड़ा स्कोर चेज नहीं कर पाई है। आखिरी बार इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में 378 रनों के लक्ष्य को चेज किया था।
साल 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसको इंग्लैंड ने हासिल कर लिया था। लेकिन इस बार इंग्लैंड के सामने 399 रनों का लक्ष्य है वो भी भारतीय पिच पर। इन आंकड़ों को देखकर निश्चित तौर पर इंग्लिश टीम खौफ में होगी।
Stumps on Day 3 in Vizag 🏟️
---विज्ञापन---England 67/1 in the second-innings, need 332 more to win.
An eventful Day 4 awaits 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nbocQX36hB
— BCCI (@BCCI) February 4, 2024
अब इंग्लैंड के पास इस टारगेट को हासिल करने के लिए दो दिन का समय बचा हुआ है। इसके अलावा इंग्लैंड के हाथ में 9 विकेट भी है। लेकिन दूसरी तरफ भारतीय टीम की गेंदबाजी भी काफी शानदार हो रही है। जसप्रीत बुमराह काफी खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं। पहली पारी में बुमराह ने 6 विकेट हासिल किए थे। ऐसे में एक बार फिर से दूसरी पारी में इंग्लैंड के सामने बुमराह की चुनौती होने वाली है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के मुरीद हुए सहवाग, लिखी दिल छूने वाली बात
ये भी पढ़ें:- ‘तुमसे बेहतर यूसुफ पठान’, इरफान पठान ने कराया बेगम का दीदार, पाकिस्तानी बांटने लगे ज्ञान