---विज्ञापन---

‘तुमसे बेहतर यूसुफ पठान’, इरफान पठान ने कराया बेगम का दीदार, पाकिस्तानी बांटने लगे ज्ञान

Irfan Pathan Wife Face Reveal : भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने शादी के 8 साल बाद अपनी वाइफ सफा बेग के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, लेकिन इसपर पाकिस्तानी लोग अपना ज्ञान बांट रहे हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 4, 2024 17:46
Share :
Pakistan brutally troll Irfan Pathan after Showing His Wife Sana Biag Face
Pakistani Troll Irfan Pathan (Image Credit 'X')

Pakistani Fan Reaction on Irfan Pathan Wife Image :  भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने शादी के 8 साल बाद अपनी बेगम सफा बेग के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर किया। दरअसल पूर्व भारतीय स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान और सफा बेग की शादी को रविवार 4 फरवरी को 8 साल पूरे हो गए हैं। इरफान पठान और सफा बेग ने 2016 में सऊदी अरब के मक्का में निकाह किया था, लेकिन अब पठान के फोटो शेयर करने के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान से लोग अपना ज्ञान दे रहे हैं। दरअसल पाकिस्तान के लोग इरफान पठान की शेयर की गई फोटो पर कमेंट कर रहे हैं। वहीं कुछ पाकिस्तानियों ने तो इरफान पठान को ज्ञान देते हुए उनके भाई यूसुफ पठान को उनसे बेहतर बता दिया क्योंकि एक तस्वीर में यूसुफ पठान की वाइफ बुर्का पहने नजर आ रही हैं। वहीं चलिए आपको बताते हैं कि इरफान पठान की फोटो पर पाकिस्तानी फैंस क्या रिएक्शन।

https://twitter.com/trollpakistanii/status/1753781598468947991

---विज्ञापन---

पाकिस्तानी लोगों का रिएक्शन

इरफान पठान के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद पाकिस्तानी लोग कमेंट बॉक्स में अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक पाकिस्तानी फैंन ने लिखा कि हिजाब क्यों उतार दिया। वहीं एक ने लिखा तभी कहते हैं कि आपके बड़े भाई आपसे बेहतर हैं। तो एक भाई साहब ने इसे इरफान पठान का डाउनफॉल ही बता दिया। वहीं इनके अलावा और भी पाकिस्तानी लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं इरफान पठान के फैंस पाकिस्तानियों के ऐसे कमेंट्स पर उन्हें जमकर लताड़ रहे हैं।

ये भी पढ़े- IND vs ENG: शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के मुरीद हुए सहवाग, लिखी दिल छूने वाली बात

---विज्ञापन---

इरफान पठान के फैंस ने दी उन्हें बधाई

हालांकि इनको छोड़ दिया जाए तो इरफान पठान के फैंस उन्हें शादी की 8वीं सालगिरह पर बधाई दे रहे हैं। वहीं कई फैंस सफा बेग का चेहरा दिखाने पर काफी खूश भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि सफा बेग और इरफान पठान ने 2016 में शादी की थी। उससे पहले सफा बेग एक सफल मॉडल थीं, लेकिन इरफान पठान के साथ शादी करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग को छोड़ दिया और हाउसवाइफ बन गईं। इरफान पठान और सफा बेग के दो बेटे हैं। इरफान पठान अपने बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज को डालते रहते हैं।

ये भी पढ़े- IND vs ENG : सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल पर लुटाया प्यार, फैंस बोले-‘सारा का सारा’ मामला साफ

भारत के सबसे सफल ऑलराउंडर इरफान पठान

इरफान पठान को भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक माना जाता है। पठान ने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 100 विकेट लेने के अलावा 1105 रन भी बनाए थे। टेस्ट में पठान के नाम 1 शतक और 6 अर्धशतक हैं। वहीं वनडे में पठान ने 120 मैच खेले हैं। जिसमें पठान ने 173 विकेट लेने के साथ ही 1544 रन भी बनाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इरफान पठान की खिताब दिलाने में काफी अहम भूमिका रही थी। पठान को फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 04, 2024 05:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें