India vs Afghanistan Number 4 Position Issue: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज के लिए दोनों ही टीम जोरों-शोरों से तैयारी में जुट गई है। भारत के लिए यह टारगेट आसान हो सकता था, लेकिन अफगानिस्तान ने विश्व कप में जिस कदर प्रदर्शन किया है, इससे भारत कभी भी अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहेगा। एक तरफ फैंस विराट कोहली और रोहित शर्मा की टी20 में वापसी को लेकर जश्न मना रहे हैं, तो दूसरी ओर भारतीय टीम के लिए नई बाधा उत्पन्न हो गई है। भारत के लिए नंबर 4 की बैटिंग पोजिशन फिर समस्या बन गई है। श्रेयस अय्यर को अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं चुना गया है, दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव भी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं, ऐसे में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए कौन आएगा।
What do you all make of this power-packed T20I squad set to face Afghanistan? 😎#TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/pY2cUPdpHy
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) January 7, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 के अलावा ODI और Test सीरीज भी खेलेगी अफगानिस्तान, यहां देखें पूरा Schedule
अय्यर और सूर्या दोनों बाहर
भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 विश्व का आगाज 11 जनवरी को होने वाला है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को और तीसरा और आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा। रोहित और विराट जैसे दिग्गजों की वापसी से भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है, लेकिन नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए कौन आएगा यह बड़ा सवाल बना हुआ है। बता दें कि पिछले 2-3 सालों से टी20 में श्रेयस अय्यर ही नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ उनका चयन नहीं किया गया है। सूर्या पहले ही सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में भारतीय टीम के पास 4 नंबर का कोई अनुभवी खिलाड़ी नहीं है। ऐसे में रोहित शर्मा किसी युवा खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी दे सकते हैं।
Jio Cinema poster for IND vs AFG series.
Captain Rohit Sharma is back in T20I. !! pic.twitter.com/GMOMMDH5wa
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) January 8, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: 11 जनवरी से खेली जाएगी T20 सीरीज, कब और कहां Free में देख सकेंगे Live
किसे मिल सकती है जिम्मेदारी
भारत के कप्तान रोहित शर्मा नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए तिलक वर्मा को जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। इसके अलावा जितेश शर्मा को भी इस पोजिशन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। वहीं, अगर संजू सैमसन को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है, तो उन्हें भी इस पोजिशन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए नंबर 4 की पोजिशन एक बार फिर सेसमस्या बन गई है।