IND vs WI 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम को 7 बजे से होगी। इसे घर बैठे आराम से टीवी और मोबाइल पर देखा जा सकता है।
दोनों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। पहला मैच एकतरफा था और इसमें भारतीय टीम ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी दमखम दिखाया था। अगर टीम ये मैच जीत जाती है तो सीरीज पर कब्जा कर लेगी। वहीं वेस्टइंडीज सीरीज बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी।
IND vs WI ODI Squad: ये है दोनों टीमें का स्कवॉड
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज की वनडे टीम: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पावेल (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरिआह, कीसी कार्टी, डॉमिनिक ड्रेक्स, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस।
IND vs WI Head to Head in ODI: कौन किसपर भारी?
मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और भारत के बीच अब तक कुल 43 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें से भारत को 20 में जीत और 20 में हार का सामना करना पड़ा है।आखिरी बार जुलाई 2023 में भारत ने क्वींस पार्क ओवल में मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेला था। जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी।
IND vs WI ODI Live Telecast: टीवी पर कैसे देखें लाइव?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज को टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। मैच की शुरुआत भारतीय समयनुसार शाम को 7 बजे से होगी।
IND vs WI ODI Live Streaming: मोबाइल पर कैसे देखें लाइव?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज को मोबाइल पर जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है। मैच की शुरुआत भारतीय समयनुसार शाम को 7 बजे से होगी।
Edited By