India vs South Africa 1st Test Centurion: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंचुरियन में दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट शुरू हो चुका है। इस मुकाबले में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 24 रन पर ही टॉप 3 के विकेट गंवा दिए। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी निराश दिखे। वहीं फैंस ने दो ऐसे सितारों को भी याद किया जो मौजूदा वक्त में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। ज्यादातर लोग समझ भी गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की। यह दोनों खिलाड़ी मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं।
11 साल बाद हुआ ऐसा
भारतीय टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो 11 साल बाद ऐसा देखने को मिला है कि किसी विदेशी सरजमीं पर जारी टेस्ट मैच में टीम इंडिया पुजारा या रहाणे के बिना उतरी है। आखिरी बार 2012 में ऐसा हुआ था जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया पुजारा और रहाणे दोनों के बिना उतरी थी। अब पहला ऐसा मौका है। वहीं जब टीम इंडिया का ऐसा हाल देखने को मिला तो भारतीय फैंस निराश हुए और उन्हें इन दोनों स्टार खिलाड़ियों की याद आ गई। हालांकि, पिछले कुछ सालों में रहाणे और पुजारा का ग्राफ गिरा है और यही कारण है कि वह दोनों टीम से बाहर हैं।
The last time India played an away Test without either Pujara or Rahane was in 2012, against Australia in Adelaide. #SAvsIND pic.twitter.com/ZVBcyxLL2T
— Wisden India (@WisdenIndia) December 25, 2023
---विज्ञापन---
No Pujara no Rahane no party for team India. #INDvsSA pic.twitter.com/AnMStsKJwI
— Radhika Chaudhary (@Radhika8057) December 26, 2023
फैंस ने किया याद
सोशल मीडिया पर पुजारा और रहाणे को लेकर कई पोस्ट सामने आने लगे। कुछ लोगों ने कहा कि रहाणे को बाहर करना सबसे बड़ी भूल है। किसी ने एमएस धोनी से जोड़कर उन पर ट्वीट किए और आईपीएल का रिकॉर्ड लिखा। किसी ने कहा कि रहाणे और पुजारा आज भी श्रेयस अय्यर से बेहतर बल्लेबाज हैं। ऐसे कई पोस्ट सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने 5, यशस्वी ने 17 और गिल ने 2 रन बनाए थे।
Still feeling that Pujara or Rahane are better batters than Shreyas Iyer. Man is swinging the Bat without any clue.#IndvsSA
— Maddy Madhav (@MaddyMadhav_) December 26, 2023
Only ajinkya Rahane test inning can fix me now 🫠🫠@ajinkyarahane88 #indvsf
— JAYU 🩶🏏 (@ICT_BOY_JAYU) December 26, 2023
पुजारा और रहाणे के करियर पर सस्पेंस
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे मौजूदा टीम से बाहर हैं और अब उनके करियर पर भी सस्पेंस मंडरा रहा है। पुजारा को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के बाद से टीम में जगह नहीं मिली है। जबकि रहाणे की आईपीएल के बाद वापसी हुई थी। मगर वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के बाद अब वो भी बाहर हो चुके हैं। टीम में युवा खिलाड़ियों की खान इसका प्रमुख कारण है कि अब सेलेक्टर्स का ध्यान इन खिलाड़ियों से हटता जा रहा है। घरेलू क्रिकेट में भी यह दोनों कुछ ऐसा कारनामा नहीं कर पाए हैं कि उनकी वापसी हो जाए।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे के बीच चोटिल हुआ भारत का बड़ा खिलाड़ी, सेंचुरियन टेस्ट से भी बाहर
यह भी पढ़ें- IND vs SA: रोहित शर्मा सेंचुरियन टेस्ट में फ्लॉप, फैंस ने बार-बार एक ही गलती दोहराने पर घेरा