---विज्ञापन---

IND vs SA: रोहित शर्मा सेंचुरियन टेस्ट में फ्लॉप, फैंस ने बार-बार एक ही गलती दोहराने पर घेरा

Rohit Sharma, India vs South Africa Centurion Test: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में निराश किया और अपनी पुरानी गलती दोहराते हुए आउट हो गए।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Dec 26, 2023 16:08
Share :
IND vs SA Centurion Test Rohit Sharma Pull Shot Mistake Fans Troll Selfless approach
IND vs SA Centurion Test Rohit Sharma Pull Shot Mistake Fans Troll Selfless approach (Image Credit- News24)

Rohit Sharma, India vs South Africa Centurion Test: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की वर्ल्ड कप 2023 के दौरान उनके सेल्फलेस (Selfless) अप्रोच के लिए जमकर तारीफ हुई थी। हर किसी दिग्गज और फैन ने उन्हें सराहा था। मगर अब वनडे वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया टेस्ट मोड में हैं और यहां इस अप्रोच से अक्सर आप टीम को दिक्कत में डाल देते हैं। ऐसा ही रोहित शर्मा ने किया। सेंचुरियन की तेज तर्रार बाउंसी पिच पर जब भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो कैप्टन से लीडिंग फ्रॉम द फ्रंट जैसी उम्मीद थी। पर यहां भी शायद वह अपने सेल्फलेस वाले मोड से बाहर नहीं निकले और अपना विकेट फेंक दिया।

क्यों फंस गए रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा ने 14 गेंदों पर 5 रन बनाए और कगिसो रबाडा ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। रोहित ने यहां उसी गलती को दोहराया जो कई साल पहले उनकी ताकत हुआ करती थी। लेकिन आज वो ताकत हिटमैन की कमजोरी बनती जा रही है। रोहित शर्मा ने फिर से शॉर्ट गेंद पर उस गलती को दोहराया और पारी की शुरुआत में ही पुल शॉट खेलते हुए पवेलियन लौट गए। सोशल मीडिया पर इसके बाद लोगों ने जमकर भारतीय कप्तान को ट्रोल किया। किसी ने उनके लिए बुरा नहीं लिखा लेकिन #Selfless लिखते हुए सभी ने चुटकी लेते हुए छींटाकशी की।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/rehmankk01/status/1739574344567885955

भारत की खराब शुरुआत

भारतीय टीम टॉस हारकर इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी। लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले कप्तान रोहित शर्मा कगिसो रबाडा का शिकार बने। उसके बाद दूसरे ओपनर को डेब्यूटेंट नांद्रे बर्गर ने वापस पवेलियन भेज दिया। फिर शुभमन गिल ने भी निराश किया और वह पवेलियन लौट गए। बर्गर को दोनों विकेट मिले। भारतीय टीम ने 24 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए। रोहित ने 5, यशस्वी ने 17 और गिल ने सिर्फ 2 रन का योगदान दिया। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने फिर कुछ हद तक पारी को संभाला और स्कोर फिलहाल 50 के पार पहुंचाया।

साउथ अफ्रीका में पहली जीत का इंतजार

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में पहली सीरीज जीत का इंतजार है। अभी तक एक बार भी टीम इंडिया ने यहां टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। इस दौरे पर काफी उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम इतिहास रचेगी। लेकिन जिस तरह की शुरुआत देखने को मिली है उससे इन उम्मीदों को गहरा झटका लग सकता है।

यह भी पढ़ें- प्रसिद्ध कृष्णा को ऐसे ही नहीं मिला टेस्ट डेब्यू करने का मौका, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मचा रखा था बवाल

यह भी पढ़ें- IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे के बीच चोटिल हुआ भारत का बड़ा खिलाड़ी, सेंचुरियन टेस्ट से भी बाहर

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Dec 26, 2023 03:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें