India vs South Africa Capetown Test Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज यानी बुधवार से खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से होगी। जबकि मैच का टॉस 1.30 बजे होगा। इस मैच में रोहित शर्मा किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेंगे। यह देखने वाली बात होगी। वहीं रवींद्र जडेजा पूरी तरह फिट हैं यानी किसी एक खिलाड़ी का बाहर होना तय है।
किसे रोहित शर्मा करेंगे बाहर?
रोहित शर्मा अगर दो स्पिनर्स के साथ उतरने का फैसला करते हैं तो शार्दुल ठाकुर को इस मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है। यानी अश्विन और जडेजा की जोड़ी न्यूलैंड्स में एकसाथ दिख सकती है। लेकिन अगर रोहित ने चार पेसर्स और एक स्पिनर के साथ जाने का फैसला किया तो अश्विन की भी बली चढ़ सकती है। पर संशय ऐसे में यह होगा कि जडेजा अकेले बतौर स्पिनर खेल पाते हैं या नहीं। साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा और शुभमन गिल पर भी तलवार लटक रही है।
A stunning view here at the Newlands Cricket Ground as #TeamIndia prepare for the 2nd Test match.#SAvIND pic.twitter.com/4NmEMp61Hv
— BCCI (@BCCI) January 1, 2024
---विज्ञापन---
युवाओं को मिलेगा मौका!
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंगलवार को साफ कर दिया कि वह युवा खिलाड़ियों को बैक करते रहेंगे। प्रसिद्ध कृष्णा का उन्होंने खुला समर्थन करते हुए कहा कि वह इस फॉर्मेट में जरूर सफल होंगे और उनके पास काबिलियत है। वहीं यशस्वी, अय्यर और गिल का भी नाम लेकर वह बोले कि यह युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका की कंडीशन्स में ज्यादा खेला नहीं है। ऐसे में इतना साफ है कि यह तीन खिलाड़ी अभी कप्तान के भरोसे से उतरे नहीं हैं। यानी इन तीनों या कहें प्रसिद्ध के साथ इन चारों को आप केपटाउन टेस्ट की प्लेइंग 11 में देख सकते हैं।
In a quest to make a comeback in this Test series, here's what skipper @ImRo45 had to say about #TeamIndia's preps ahead of the Cape Town test in an exclusive press conference! 🤜🏻🤛🏻
Tune-in to #SAvIND 2nd Test
TOMORROW, 12:30 PM | Star Sports Network pic.twitter.com/zlITYCUNgB— Star Sports (@StarSportsIndia) January 2, 2024
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: केपटाउन टेस्ट से पहले रोहित शर्मा का प्रसिद्ध कृष्णा पर बयान, क्या Playing 11 में मिलेगा मौका?
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: रोहित-विराट खेलेंगे वर्ल्ड कप! BCCI के रडार पर हैं 30 भारतीय खिलाड़ी