India vs Pakistan, U19 Asia Cup: यूएई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया के हाथ रविवार को निराशा लगी है। पाकिस्तान ने अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए भारतीय टीम को 8 विकेट से मात दी। भारत ने पहले खेलते हुए इस मुकाबले में 50 ओवर खेलकर 9 विकेट खोते हुए 259 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तानी टीम ने 47 ओवर में 2 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए इस जीत में हीरो बने अजान अवैस जिन्होंने शतकीय पारी खेली।
सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा
भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया था। अब दूसरे मैच में पाकिस्तान से हारने के बाद टीम के ऊपर सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है। हालांकि, अभी टीम को आखिरी लीग मैच 12 दिसंबर को नेपाल के खिलाफ खेलना है। अगर यह मैच टीम हारी और उधर अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को तीसरे मैच में हराया तो पासा पलट सकता है। उस स्थिति में टीम इंडिया सेमीफाइनल से भी बाहर हो सकती है।
यह भी पढ़ें- IND vs SA 1s T20 Live: पहले टी20 पर बारिश का साया, कवर्स से ढका डरबन का मैदान
A moment that @azanawais01 can't forget for his whole life. What a knock, young boy!#PAKvIND #PAKvsIND #INDvsPAK#INDvPAK pic.twitter.com/4vvvcPn6xD
---विज्ञापन---— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) December 10, 2023
क्या रहा मैच का हाल?
अगर इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 259 रन बनाए थे। आज के दौर में वनडे क्रिकेट के लिए यह पर्याप्त स्कोर नहीं है। भारत के लिए आदर्श सिंह (62), कप्तान उदय सहारन (60) और सिन धास ने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थीं। लेकिन यह पारियां टीम को 300 तक नहीं ले जा पाईं। जवाब में पाकिस्तानी टीम ने शुरू से ही अच्छी बल्लेबाजी की। टॉप ऑर्डर ने ही मैच को भारत की पहुंच से दूर कर दिया।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: क्या 15-15 ओवर का होगा पहला टी20 मैच? डरबन में ‘SKY’ बनेंगे आफत!
Clinical 8️⃣-wicket win against India U19 🙌
Sensational batting by Azan Awais, Saad Baig and Shahzaib Khan as 🇵🇰 make it two wins in a row 💫#PAKvIND | #PakistanFutureStars pic.twitter.com/eQK0OqlNzF
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 10, 2023
पाकिस्तान के लिए 260 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे ओपनर शामाइल हुसैन जरूर जल्दी आउट हुए। लेकिन इसके बाद शाहजैब खान ने 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उसके बाद अजान अवैस ने मैच को भारत की पकड़ से दूर किया और शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने नाबाद रहते हुए 130 गेंदों पर 105 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। वहीं उनका साथ अंत तक निभाया कप्तान साद बैग ने जिन्होंने 61 रनों की नाबाद पारी खेली। अब पाकिस्तान आखिरी लीग मैच 12 दिसंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। वहीं भारत नेपाल से भिड़ेगा।
#Pakistan U-19 beat #India U-19 by 8 wickets in #U19AsiaCup . A huge win for them chasing 260 runs. What a century by Azan Awais. #INDvsPAK pic.twitter.com/2ePKd94GHq
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) December 10, 2023