World Cup 2023: भारत में वनडे वर्ल्ड कप का 13वां संस्करण जारी है। टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया पहले से ही शुभमन गिल के डेंगू से पीड़ित होने के कारण चिंतित है। इसी बीच महामुकाबले से पहले एक और दिग्गज के डेंगू से पीड़ित होने की जानकारी सामने आई है। वहीं एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार भारत-पाकिस्तान मैच से भी यह दिग्गज बाहर रहने वाला है। दूसरी तरफ शुभमन गिल के खेलने पर पहले से ही सस्पेंस जारी है।
कौन हुआ डेंगू से पीड़ित?
एएनआई से आई जानकारी के मुताबिक स्टार कमेंटेटर हर्षा भोगले अब डेंगू से पीड़ित हो गए हैं। उन्होंने एक्स पर जानकारी देते हुए इसकी जानकारी दी। वह बोले कि, दुर्भाग्यवश मैं भारत और पाकिस्तान मैच को 14 अक्टूबर को मिस करूंगा। मुझे डेंगू हो गया है। इसके कारण कमजोरी बहुत है। मेरी इम्यूनिटी कम हो चुकी है। इस कारण यह संभव नहीं होगा। मुझे उम्मीद है कि मैं सही समय से लौट पाउंगा और 19 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश के मैच तक फिट हो जाउंगा।
This illness has also resulted in my absence from #CricbuzzLive. Hopefully we will meet there many more times during this #icccricketworldcup2023.
Cheers @cricbuzz https://t.co/903N0MRo7D— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 12, 2023
---विज्ञापन---
शुभमन गिल पर सस्पेंस
भारत के स्टार ओपनर शुभमन गिल पहले से ही डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो मैच नहीं खेले थे। अभी उनके पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है। फिलहाल वह अहमदाबाद पहुंच चुके है। अभी उन्हें डॉक्टरों ने एक हफ्ते की सलाह दी है। इस कारण उनके फिलहाल अभी खेलने पर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। भारतीय टीम ने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत लिए हैं।
यह भी पढ़ें:-
एक घंटे भी नहीं टिक पाया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, गगनचुंबी छक्के से साथी खिलाड़ी ने कर दिया ध्वस्त
नवीन उल हक ने सुनाई विराट कोहली के साथ दोस्ती की पूरी कहानी, बताई अंदर की बात