IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया पहला वनडे 7 विकेट से हार चुकी है। भले ही भारत यह मैच हार गया, लेकिन कुछ मोमेंट ऐसे भी हुए, जो लंबे वक्त तक याद रखें जाएंगे। यह मैच तेज गेंदबाज उमरान मलिक के लिए भी यादगार बन गया, क्योंकि यह उनका डेब्यू मैच था। अपने डेब्यू मैच में ही उमरान ने गेंद से कहर बरपाया और अपनी रफ्तार से सभी को चौंका दिया।
.@umran_malik_01 strikes again. Daryl Mitchell departs for 11 runs.
---विज्ञापन---New Zealand 88/3 after 20 overs.
Live – https://t.co/JLodolycUc #NZvIND pic.twitter.com/JFWwobIpsi
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) November 25, 2022
उमरान मलिक ने पहले ओवर में 4 गेंदें 145 किमी प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार से फेंकीं थीं, जिन पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए। इसके बाद उन्होंने अपने स्पेल के तीसरे ओवर में 153.1 KMPH की स्पीड से बॉल फेंक कर मैच की सेकेंड फास्टेस्ट बॉल रिकॉर्ड कराई। सबसे तेज गेंद कीवी टीम के लॉकी फर्ग्युसन (153.4) ने फेंकी।
When we see #UmranMalik bowling then we understand
Pace is Pace it cannot be compared with swing or slow … #IndvsNz #PrimeVideo pic.twitter.com/IYrNxHuvg1— Raman ◆BRO BANKER◆ Arora (@union4raman) November 25, 2022
पहले ही मैच में चटकाए 2 विकेट
भारत के लिए अपना पहला वनडे खेल रहे उमरान ने अपने पहले ही स्पेल में न्यूजीलैंड के 2 विकेट अपने चटकाए। उन्होंने पहले डेवोन कॉन्वे और फिर डेरिल मिचेल को चलता किया। 153.1 KMPH वाली गेंद पर उमरान ने Devon Conway को चलता किया।
https://twitter.com/imAmanDubey/status/1596038781135900672?s=20&t=ozTcw0Zt3IB5rx_vfp4h5Q
उमरान मलिक ने चटकाए 2 विकेट, 10 ओवर में दिए 66 रन
सीरीज के पहले मैच में उमरान मलिक ने 10 ओवर में 66 रन देकर 2 विकेट झटके। यह उनका पहला इंटरनेशनल वनडे था। उनकी रफ्तार के सामने Daryl Mitchell, Devon Conway, Kane Williamson जैसे दिग्गज बेबस नजर आए। उन्होंने Daryl Mitchell, Devon Conway का विकेट अपने नाम किया।
अभी पढ़ें – Jasprit Bumrah: होशियार…सावधान…जल्द आएगी बुमराह नामक सुनामी…ये रहा सबूत, देखें VIDEO
That's that from the 1st ODI.
New Zealand win by 7 wickets, lead the series 1-0.
Scorecard – https://t.co/JLodolycUc #NZvIND pic.twitter.com/HEtWL04inV
— BCCI (@BCCI) November 25, 2022
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे
अगर मैच की बात करें तो भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरा था। 50 ओवर में टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 306 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर 7 विकेट से यह जीत हासिल की है। न्यूजीलैंड की जीत में कप्तान केन विलियमसन ने 98 गेंद में 94 रनों का योगदान दिया है।
Moment to cherish! 😊
Congratulations to @arshdeepsinghh and @umran_malik_01 as they are set to make their ODI debuts 👏 👏#TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/VqgTxaDbKm
— BCCI (@BCCI) November 25, 2022
157 किमी प्रति घंटे रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं उमरान मलिक
उमरान मलिक साउथ अफ्रीकन पेस लीजेंड डेल स्टेन को अपना आइडल मानते हैं। मलिक को आईपीएल से पहचान मिली है। वह IPL में भी 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड से गेंदबाजी कर चुके हैं। पिछले IPL सीजन में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग की थी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें