नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे में टॉस के दौरान ‘गजनी’ बनकर चर्चा में आ गए। दरअसल, रोहित टॉस जीतने के बाद भूल गए कि वे बॉलिंग या बैटिंग क्या करना पसंद करेंगे। थोड़ी देर बाद उन्हें याद आया तब जाकर उन्होंने कहा कि वे गेंदबाजी करना पसंद करेंगे।
सच साबित हुई कोहली की बात
हालांकि उनका फैसला सही साबित हुआ और टीम इंडिया के गेंदबाजों ने रायपुर में कीवी टीम को महज 108 रनों पर ढेर कर दिया, लेकिन रोहित शर्मा का ये मोमेंट उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स उनकी इस भूलने की बीमारी पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। इस बीच विराट कोहली का एक पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कोहली की बात सच होती नजर आ रही है।
विराट कोहली का ओल्ड इंटरव्यू चर्चा में
दरअसल, कोहली ने कुछ समय पहले जतिन सप्रू को इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा के बारे में कहा था कि जितनी चीजें रोहित शर्मा भूलता है, उतना मैंने किसी को चीजें भूलते हुए नहीं देखा। आईपैड, वॉलेट, फोन…मतलब छोटे-मोटे काम नहीं, बल्कि डेली यूज की बड़ी चीजें भी अक्सर भूल जाता है। कहता है- मुझे परवाह नहीं, नया ले लेंगे। कई बार तो उसे आधे रास्ते जाकर पता चलता है कि उसका आईपैड प्लेन में ही रह गया। रोहित के गजनी बनने के बद कोहली का ये इंटरव्यू सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया है।
Virat Kohli was spot on about Rohit Sharma's habit of forgetting things 😂 pic.twitter.com/KgMEnghvkj
— CricketGully (@thecricketgully) January 21, 2023
https://twitter.com/SaajanY28911637/status/1616827954750976003
Yuzi & Siraj's Reaction 🤣😂🤭
Ps: Rohit Sharma is Raw, not filters ever. ♥️pic.twitter.com/j3RdNbATay
— Shashank Sharma (@topedge_cricket) January 21, 2023
Rohit Sharma forgets the team's decision after winning the toss. 😂 pic.twitter.com/FsAOyXnQZI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 21, 2023
24 जनवरी को इंदौर में फाइनल
बहरहाल, दूसरे वनडे में जीत के बाद टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज के दो मैच जीतकर श्रंखला अपने नाम कर ली है। अब इस सीरीज का तीसरा और फाइनल मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। उम्मीद है कि इस मैच में भी टीम इंडिया जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप करेगी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By