---विज्ञापन---

IND vs NZ: ईशान किशन को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बताया- किस पोजिशन पर करेंगे बल्लेबाजी

नई दिल्ली: श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया अब बुधवार से वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड से मुकाबला करेगी। अंगूठे की चोट के बाद वापसी करने वाले रोहित शर्मा अच्छी लय में दिखे हैं, जबकि विराट कोहली ने तीन मैचों में दो शतक जड़कर तूफान मचाया। हालांकि इस दौरान एक सवाल बार-बार सामने […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 18, 2023 11:04
Share :
IND vs NZ Ishan Kishan Rohit Sharma
IND vs NZ Ishan Kishan Rohit Sharma

नई दिल्ली: श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया अब बुधवार से वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड से मुकाबला करेगी। अंगूठे की चोट के बाद वापसी करने वाले रोहित शर्मा अच्छी लय में दिखे हैं, जबकि विराट कोहली ने तीन मैचों में दो शतक जड़कर तूफान मचाया। हालांकि इस दौरान एक सवाल बार-बार सामने आया कि अच्छा प्रदर्शन कर रहे ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह क्यों नहीं मिली। अब कप्तान ने ईशान किशन को लेकर बड़ा बयान दिया है। रोहित शर्मा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- “ईशान मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे, मुझे खुशी है कि बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी पारी खेलने के बाद वह यहां रन बना सके।”

कप्तान रोहित शर्मा ने कयासों पर लगाया विराम

दरअसल, ईशान किशन की जगह चुने गए शुभमन गिल ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। ऐसे में एक सवाल खड़ा हो गया था कि यदि ईशान को चुना जाता है तो उनकी बैटिंग पोजिशन क्या होगी। कप्तान रोहित ने अब इन कयासों पर विराम लगा दिया है। हाल ही ईशान सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा के बाद वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बने हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय मैच में उपलब्धि हासिल की, जिसमें उन्होंने 131 गेंदों पर 210 रन बनाए। शानदार प्रदर्शन के बावजूद ईशान किसी भी वनडे मैच में नहीं दिखाई दिए। अब ईशान को नई बैटिंग पोजिशन मिलने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत अपने बैटिंग ऑर्डर में कैसे बदलाव करता है। पूरी संभावना है कि ईशान श्रेयस अय्यर की जगह बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं, जो पीठ की चोट के कारण मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

और पढ़िएभारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच आज, जानें कब और कैसे देख सकेंगे लाइव

और पढ़िएफैन हो तो ऐसा…विराट कोहली से मांगा था शतक, कसम पूरी होते ही रचा ली शादी, देखें फोटो

न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनौती को तैयार

नई चुनौती पर कप्तान ने कहा: “श्रृंखला में जाना हमारे लिए बहुत आसान है, हम बस एक टीम के रूप में सुधार करना चाहते हैं। न्यूजीलैंड एक बहुत अच्छी टीम है, वे पाकिस्तान के खिलाफ एक शानदार श्रृंखला जीतकर आ रहे हैं, तो जाहिर है कि वे कुछ अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं।” न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज को लेकर भारतीय टीम ने मंगलवार को नेट्स में जमकर पसीना बहाया।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 17, 2023 10:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें