---विज्ञापन---

IND vs NZ: राहुल ने लिया हैरतअंगेज कैच, Virat भी हुए हैरान… फील्डिंग कोच को किया ईशारा, Watch Video

IND vs NZ: केएल राहुल ने डेवोन कॉन्वे का हैरतअंगेज कैच लपका है। इसके बाद विराट कोहली ने फील्डिंग कोच की ओर कुछ इशारा किया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Nov 15, 2023 19:28
Share :
IND vs NZ KL Rahul Catch Virat Kohli Asked Coach best Fielding Award Watch Video
विराट कोहली।

IND vs NZ KL Rahul Catch: भारत ने न्यूजीलैंड के सामने विशाल लक्ष्य खड़ा किया है। भारत ने 4 विकेट खोकर 397 रन बना दिया है। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 398 रन बनाना होगा। भारत की ओर से गेंदबाजी करने आए मोहम्मद शमी ने अपने पहले ओवर के पहली गेंद पर ही विकेट झटक लिया है। मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को अपनी पहली ही गेंद पर चलता कर दिया है। भारत के उपकप्तान केएल राहुल ने विकेटकीपिंग करते हुए डेवोन कॉन्वे का हैरतअंगेज कैच लपका है। इस कैच को देख कोहली से लेकर रोहित तक सभी हैरान हो गए। राहुल के कैच लपकने के बाद कोहली ने फील्डिंग कोच को कुछ इशारा किया है।

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: 50वें शतक के बाद आया Virat Kohli का बयान, कहा- मेरी लाइफ पार्टनर और मेरे हीरो…

कोहली ने कोच को क्या इशारा किया?

डेवोन कॉन्वे न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज हैं। केएल राहुल ने ड्राइव मारकर कमाल का कैच लपका। यह कैच काफी शानदार था। शानदार कैच लपकने के साथ ही राहुल ने कॉन्वे को सिर्फ 13 रन के स्कोर पर चलता कर दिया है। इस कैच को देख हैरान हुए विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम की ओर देखते हुए कुछ इशारा किया। कोहली ने ये इशारा फील्डिंग कोच को किया। कोहली ने इशारा करते हुए बेस्ट फील्डिंग का अवार्ड केएल राहुल को देने की मांग कर दी। यह देख फैंस भी खिलखिला उठे। अभी मुकाबला चल ही रहा है, लेकिन कोहली ने राहुल के लिए बेस्ट फील्डिंग अवार्ड की मांग कर डाली।

कोहली ने जड़ा 50वां शतक

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार पारी खेली है। कोहली ने सिर्फ 113 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली है। आज कोहली ने वनडे क्रिकेट का 50वां शतक जड़ा है। इस शतक के साथ ही कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Nov 15, 2023 07:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें