नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी 20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक ने क्रिकेटप्रेमियों की नसों में रोमांच भर दिया। सूर्या ने 51 गेंदों में 11 चौके-7छक्के ठोक 217 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 111 रन ठोक डाले। टी 20 क्रिकेट में उनका ये दूसरी सेंचुरी थी। हालांकि एक समय ऐसा था जब सूर्या को टीम इंडिया में जगह बनाने में काफी समय लग गया।
वे घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे थे क्योंकि मिडल क्रम में ज्यादातर बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे। जैसे ही सूर्या को टीम इंडिया में जगह मिली उन्होंने ताबड़तोड़ प्रदर्शन से दंग कर दिया। 32 साल के सूर्या ने पिछले साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 डेब्यू किया था और इतने कम समय में ही वे न सिर्फ दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं, बल्कि इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर 1 हैं।
this SKY has no limit! 🫡
Surya brings up his 💯 & guides #TeamIndia to a big total in the 2nd #NZvIND T20I.#NZvINDonPrime : https://t.co/uoQDFzDYe5#CricketOnPrime pic.twitter.com/ibIJVo2uXp
---विज्ञापन---— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 20, 2022
उस टाइम पर फ्रस्ट्रेशन थी
इस पारी के बाद सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने पुराने दिनों को याद किया। सूर्या ने कहा मैं पिछला टाइम हमेशा याद करता हूं क्योंकि मैं जब रूम में रहता हूं या वाइफ के साथ ट्रैवल करता हूं तो हम लोग वही बात करते हैं कि दो-तीन साल पहले कैसी परिस्थिति थी। अभी ऐसा क्या बदल गया है।
Leaving it here! 💁♂️😉 #SuryakumarYadav #NZvIND #PunjabKings pic.twitter.com/81kJMOXgK1
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) November 20, 2022
सूर्या ने आगे कहा- उस टाइम पर फ्रस्ट्रेशन थी, लेकिन मैं यही देखता था कि इसमें से पॉजिटिव क्या निकाल सकता हूं। मैं एक बैटर क्रिकेटर कैसे बन सकता हूं या मैं एक स्टेप आगे कैसे जा सकता हूं। उस टाइम के बाद मैंने अलग-अलग चीजें करना ट्राय किया। अच्छा खाना खाना, क्वालिटी प्रैक्टि्स करना और टाइम पर सोना। सूर्या ने कहा- उसके पहले भी मैं ऐसा करता था, लेकिन क्वालिटी के साथ नहीं कर पाता था। तो मैंने और वाइफ ने इस बारे में काफी बात की। इसके बाद चीजें पूरी तरह से बदल गईं। उन चीजों को करने का फल मैं आज खा रहा हूं।
SKY these days.
Always on fire. In a league of his own.#SuryaKumarYadav pic.twitter.com/kDPfgfhmp9— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 20, 2022
विराट के कॉम्प्लिमेंट पर दिया ये बयान
सूर्या को विराट कोहली ने भी कॉम्प्लिमेंट दिया है। उन्होंने कहा- मुझे उनके साथ बैटिंग करने में बहुत मजा आता है। उनके साथ भागना बहुत पड़ता है क्योंकि उनकी फिटनेस जबर्दस्त है। सूर्या ने कहा- जब हम लोग अंदर होते हैं तो गेम के बारे में ज्यादा बात नहीं करते। हम अपने-अपने गेम के बारे में एक-दूसरे को रिस्पेक्ट करते हैं।
Numero Uno showing why he's the best in the world. Didn't watch it live but I'm sure this was another video game innings by him. 😂 @surya_14kumar
— Virat Kohli (@imVkohli) November 20, 2022
मैं उन्हें हमेशा एक बात बोलता हूं कि आप एक साइड से बल्लेबाजी करते रहिए और दूसरी ओर से मैं खेलता रहूंगा। उन्होंने आज जो वीडियो गेम की तरह बैटिंग करने वाली बात कही है उसे मैं एक कॉम्प्लिमेंट की तरह लूंगा और अपनी परफॉर्मेंस को और बेहतर करने की कोशिश करूंगा।