---विज्ञापन---

IND vs NED:’वाह क्या गजब की टाइमिंग है’…कोहली के इस छक्के पर दिल हार बैठेंगे आप.. देखिए

IND vs NED: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के तहत टीम इंडिया आप अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है। सामने नीदरलैंड की टीम है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहल्ले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 20 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए हैं। नीदरलैंड […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Oct 28, 2022 11:08
Share :
IND vs NED Kohli hit amazing six with Superb timing
IND vs NED Kohli hit amazing six with Superb timing

IND vs NED: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के तहत टीम इंडिया आप अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है। सामने नीदरलैंड की टीम है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहल्ले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 20 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए हैं। नीदरलैंड को जीत के लिए 180 रन बनाने होंगे।

भारत के लिए रोहित शर्मा 53, विराट कोहली 62 और सूर्यकुमार यादव ने 51 रनों की शानदार पारियां खेलीं। टीम इंडिया इन तीन बल्लेबाजों के अर्धशतक के दम पर 179 रन तक पहुंच पाई। विराट कोहली ने बैक टू बैक हॉफ सेंचुरी ठोकी।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें IND vs NED: ऋषभ पंत को वाटर बॉय बना देख उर्वशी-उर्वशी चिल्लाने लगे फैंस, देखें Video

विराट कोहली ने बनाए 62 रन

विराट कोहली ने 44 गेंद पर 62 रनों की नाबाद पारी खेली। विराट की इस पारी में कई शानदार शॉट्स दिखे। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के मारे। लेकिन विराट का एक छक्का ऐसा था कि उसे देख आप भी कहें वाह क्या गजब की टाइमिंग है।

---विज्ञापन---

शानदार टाइमिंग के साथ विराट ने लगाया खूबसूरत छक्का

विराट कोहली ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर डीप एक्स्ट्रा कवर पर गजब की टाइमिंग के साथ छक्का जड़ दिया। शॉट लगाने के बाद विराट कोहली ने गजब का रिएक्शन दिया। उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं। इस छक्के को देख मैदान का हर प्लेयर हैरान रह गया।

टीम इंडिया प्लेइंग 11

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह

अभी पढ़ें IND vs NED: सूर्या की धूंआधार बल्लेबाजी…विराट की लाजवाब टाइमिंग…देखते रह जाएंगे

नीदरलैंड (प्लेइंग इलेवन)

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (w/c), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 27, 2022 02:24 PM
संबंधित खबरें