नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारत का मुकाबला नीदरलैंड से चल रहा है। मैच भारत जीतने के करीब है। उम्मीद थी कि आज के मैच में टीम इंडिया कुछ बदलाव करेगी और ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ पंत की जगह आज भी दिनेश कार्तिक को मौका मिला है। मैच में पंत भले नहीं खेल रहे हैं लेकिन अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे हैं।
ऋषभ पंत बने वाटर बॉय
ऋषभ पंत आज भारत की फील्डिंग के दौरान वाटर बॉय बने दिखे। ऋषभ पंत बाउंड्री लाइन पर प्लेयर्स को पानी पिला रहे थे। इस दौरान फैंस ने उनके मजे लिए। जब पंत अर्शदीप को पानी दे रहे थे तब कुछ फैंस उन्हें देखकर उर्वशी-उर्वशी चिल्लाने लगे। हालांकि ऋषभ पंत ने इसे सुनकर भी अनसुना कर दिया।
Fans Tease Rishabh pant with urvashi chants in today's game. Twice in 2 games #INDvsNED pic.twitter.com/0by9nILNYN
— Cricpedia. (@_Cricpedia) October 27, 2022
अभी पढ़ें – IND vs NED: ‘इसे कहते हैं सटीक बोल्ड’…हीरो बनने चला था बैटर…अक्षर पटेल ने काम तमाम कर दिया
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और क्रिकेटर ऋषभ पंत का नाम काफी समय से सुर्खियों में है। दरअसल कुछ दिनों पहले उर्वशी ने पंत को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर कोल्ड वॉर शुरू हो गया। उर्वशी रौतेला पंत से मिलने ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थीं, उर्वशी ने खुद पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी थी। तभी से सोशल मीडिया यूजर्स ने उर्वशी को ट्रोल करना शुरू कर दिया था। अब उर्वशी ने एक और पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है कि वो ऑस्ट्रेलिया से वापस जा रही हैं।
इसके पहले उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत के बर्थडे के दिन एक वीडियो भी शेयर किया था। जिसमें कैप्शन में ‘हैप्पी बर्थडे’ लिखा हुआ था। इस वीडियों के को भी फैंस ने पंत से जोड़कर देखा।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By