Virat Kohli Replacement India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। पहले टेस्ट मैच से तीन दिन पूर्व टीम इंडिया को एक बड़ा झटका तब लगा जब विराट कोहली ने अपना नाम वापस ले लिया। अब इसके बाद सबसे बड़ा यह सवाल खड़ा हो गया है कि विराट कोहली बाहर हो गए हैं तो उनकी जगह कौन टीम इंडिया में शामिल होगा। बीसीसीआई द्वारा अभी हालांकि, रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन मौजूदा स्क्वॉड के हिसाब से इस जगह के लिए 2 दावेदार बताए जा रहे हैं।
कौन लेगा विराट कोहली की जगह?
अगर पोजीशन के हिसाब से बात करें तो विराट कोहली की जगह टेस्ट टीम में नंबर 4 है। वह लगातार इसी पोजीशन पर खेलते आए हैं। लेकिन अब उनकी गैरमौजूदगी में टीम के अंदर केएल राहुल ही मात्र ऐसे विकल्प हैं जो विराट की जगह ले सकते हैं। यानी राहुल नंबर 4 पर खेल सकते हैं। वहीं उनका ना होने से यह सवाल खड़ा हो गया है कि टीम के अंदर छठा बल्लेबाज कौन होगा। इस पोजीशन के लिए जंग है केएस भरत और ध्रुव जुरेल के बीच।
Rajat Patidar and Sarfaraz Khan likely to replace Virat Kohli for the first two Test matches against England. (PTI) pic.twitter.com/Jrf2xLk9oM
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 22, 2024
---विज्ञापन---
क्या ध्रुव जुरेल करेंगे डेब्यू?
राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया में पहली बार चुना गया है। वह डेब्यू कब कर पाते हैं यह देखना होगा। उन्हें पहले दो टेस्ट की टीम में चुना गया है। अब विराट कोहली के जाने से उनके लिए एक मौका बन गया है। ध्रुव जुरेल या केएस भरत किसी एक को ही टीम में जगह मिल सकती है। मौजूदा इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच जारी मैचों पर नजर डालें तो केएस भरत ने हाल ही में शतक लगाकर अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। लेकिन अब देखना होगा कि अगर तिलक वर्मा को रिप्लेसमेंट के तौर पर नहीं चुना जाता है तो इन दोनों में से ही कोई खिलाड़ी टीम में खेल सकता है।
🚨 NEWS 🚨
Virat Kohli withdraws from first two Tests against England citing personal reasons.
Details 🔽 #TeamIndia | #INDvENGhttps://t.co/q1YfOczwWJ
— BCCI (@BCCI) January 22, 2024
टीम इंडिया की संभावित Playing 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत/ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें- ICC ने सूर्यकुमार यादव को बनाया कप्तान, भारत के 4 खिलाड़ियों को टी20 टीम में मिली जगह
यह भी पढ़ें- BCCI का बड़ा ऐलान, दिग्गज भारतीय को मिलेगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड