---विज्ञापन---

IND vs ENG: कौन हैं सौरभ कुमार? सरफराज खान के साथ टीम इंडिया में मिली एंट्री

Who Is Saurabh Kumar, IND vs ENG Test Squad: भारतीय टीम के नए टेस्ट स्क्वॉड में सरफराज खान के साथ, सौरभ कुमार की भी एंट्री हुई है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 29, 2024 18:21
Share :
IND vs ENG Who Is Saurabh Kumar Team India Test Squad Entry With Sarfaraz Khan
Who Is Saurabh Kumar Team India Test Squad Entry (Image- News24)

Who Is Saurabh Kumar, IND vs ENG Test Squad: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में टीम इंडिया को विराट कोहली की कमी काफी हद तक खली थी। वहीं अब दूसरे टेस्ट को लेकर भी टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इससे पहले केएल राहुल और रवींद्र जडेजा वाइजैग टेस्ट से बाहर हो गए हैं। साथ ही उनकी जगह सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार की एंट्री हो गई है। सरफराज खान को तो सब जानते ही हैं लेकिन अब आपको बताते हैं कि कौन हैं सौरभ कुमार?

कौन हैं सौरभ कुमार?

आपको बता दें कि सौरभ कुमार एक ऑलराउंडर हैं, जो बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं। सौरभ कुमार भारतीय घरेलू क्रिकेट के एक शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भारत के लिए 68 मैच खेलते हुए दो शतक समेत 2061 रन बनाए थे। वहीं इतने ही मैचों उन्होंने 290 विकेट भी झटके हैं। 30 वर्षीय सौरभ कुमार बागपत उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने 2014 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। वह यूपी की अलग-अलग टीमों के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते आए हैं।

2021 इंग्लैंड सीरीज में हुआ था चयन!

सौरभ कुमार का भारत के मेन स्क्वॉड में दूसरी बार चयन हुआ है। इससे पहले 2021 में इंग्लैंड के भारत दौरे पर वह टीम के साथ बतौर नेट बॉलर थे। फिर 2022 में श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें चुना गया था लेकिन वह डेब्यू नहीं कर पाए थे। इस बार उन्हें टीम में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया गया है। यानी काफी हद तक यह भी आसार हैं कि उन्हें टीम में डेब्यू का मौका भी मिल सकता है। साथ ही वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में जगह मिली है जो सौरभ के लिए कम्पटीशन साबित हो सकते हैं।

IPL डेब्यू का इंतजार

सौरभ कुमार की बात करें तो वह आईपीएल में भी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन अभी तक उन्हें यहां भी डेब्यू का मौका नहीं मिला है। रणजी और घरेलू क्रिकेट के अन्य प्रारूपों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 290 और लिस्ट ए में उनके नाम 35 मैचों में 49 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा वह टीम के लिए बतौर ऑलराउंडर भी अपनी भूमिका निभा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: सरफराज खान की लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में एंट्री, खतरे में पड़ी 2 खिलाड़ियों की जगह

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: भारत को लगा डबल झटका, जडेजा और राहुल हुए टीम से बाहर

First published on: Jan 29, 2024 06:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें