नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल बुधवार को पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इसके बाद भारत-इंग्लैंड की टीमें एडिलेड ओवल में 10 नवंबर को भिड़ेंगी। इस बड़े मुकाबले से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज मार्क वुड चोटिल हो गए हैं।
इसी वजह से वुड एडिलेड में प्रशिक्षण से बाहर हो गए। भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से दो दिन इस गेंदबाज की चोट ने इंग्लैंड की चिंता बढ़ा दी है। 32 वर्षीय तेज गेंदबाज वुड मंगलवार को एडिलेड ओवल में जॉगिंग के दौरान खिंचते हुए दिखाई दिए। उन्होंने वैकल्पिक अभ्यास में हिस्सा नहीं लिया। हालांकि इंग्लैंड ने पुष्टि की है कि वह सामान्य शरीर की जकड़न से पीड़ित थे।
अभी पढ़ें – IPL 2023: इन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है दिल्ली कैपिटल्स, करोड़ों का ऑलराउंडर होगा बाहर
टाइमल मिल्स हो सकते हैं रिप्लेसमेंट
कोहनी की चोट से लौटने के बाद से वुड नियमित रूप से 145KMPH की रफ्तार से बॉलिंग कर रहे हैं। वह टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे तेज (149.02KMPH) की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं। वह इस विश्व कप में अब तक चार मैचों में नौ विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज हैं।
Preparing for our #T20WorldCup semi-final at the Adelaide Oval! 🏟🏏💥 pic.twitter.com/8XqRFsmqED
— England Cricket (@englandcricket) November 8, 2022
यदि वुड भारत के खिलाफ मैच से चूक जाते हैं, तो टाइमल मिल्स उनके रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। ससेक्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज भी तेज गति से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। वुड इंग्लैंड के लिए एक बड़ी चिंता साबित होंगे, पिछले शनिवार को श्रीलंका पर जीत के दौरान फील्डिंग करते हुए डेविड मलान भी चोटिल हो गए थे। अब इन दोनों खिलाड़ियों के सेमीफाइनल खेलने पर सस्पेंस बन गया है। यदि मलान फिट नहीं हुए तो फिल साल्ट को उनकी जगह टीम में लिया जा सकता है।
अभी पढ़ें – IND vs ENG: रेस्टोरेंट के बाहर चिल्लाए Kohli…Kohli, एडिलेड में बेकाबू होते दिखे फैंस, देखें वीडियो
रोहित शर्मा फिट!
इस तरफ भारत के कप्तान रोहित शर्मा को नेट्स में बल्लेबाजी करते समय कलाई पर चोट लग गई थी। हालांकि उन्हें अब ठीक बताया जा रहा है। इस बीच, इंग्लैंड को मंगलवार को पता चला कि वे उसी पिच पर खेलेंगे जिस पर पिछले शुक्रवार को न्यूजीलैंड-आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान डबल-हेडर मैच हुआ था।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें