India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज जारी है और इस सीरीज के पहले से ही टीम इंडिया अपने कई स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से परेशान है। मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम से बाहर हैं और उनके एंकल में दिक्कत है जिसके लिए उन्हें विदेश जाने की भी डॉक्टर्स ने सलाह दी है। इसके अलावा रवींद्र जडेजा जो हैदराबाद टेस्ट में खेले थे और गेंद व बल्ले दोनों से कमाल किया था वह चोटिल होकर बाहर हैं। जडेजा हैमस्ट्रिंग इंजरी के बाद विशाखापट्टनम टेस्ट से बाहर हो गए हैं और एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं। अब उनको लेकर एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट में भी उनकी वापसी मुश्किल है।
4 से 8 हफ्ते का लगता है समय!
क्रिकबज की ताजा रिपोर्ट की मानें तो रवींद्र जडेजा हैम्स्ट्रिंग इंजरी से रिकवर कर रहे हैं और उन्हें अधिक टाइम भी लग सकता है। आमतौर पर हैमस्ट्रिंग इंजरी सही होने में 4 से 8 हफ्ते लग सकते हैं। यानी अगर ऐसा हुआ तो 15 फरवरी से राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट से भी जडेजा बाहर हो सकते हैं। इसके बाद उम्मीद होगी कि जडेजा 23 फरवरी से रांची में होने वाले चौथे टेस्ट तक फिट हो जाएंगे। फिलहाल बीसीसीआई द्वारा दिए गए अपडेट में यही जानकारी मिली है कि रवींद्र जडेजा सिर्फ दूसरे टेस्ट से ही बाहर हैं। इसके अलावा विराट कोहली को लेकर भी अभी कोई अपडेट नहीं मिला है।
Virat Kohli Out Of Country , So He Will Miss Entire Test Series ? pic.twitter.com/GExT6BvTHI
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) February 1, 2024
---विज्ञापन---
विराट कोहली पर सस्पेंस
आपको बता दें कि विराट कोहली ने पर्सनल रीजन का हवाला देते हुए पहले दो टेस्ट मैच से अपना नाम वापस लिया था। उनको लेकर बीसीसीआई की तरफ से प्रेस रिलीज जारी की गई थी और कहा गया था कि वह इस पर प्राइवेसी रखना चाहते हैं। वहीं इसको लेकर अभी अधिक जानकारी नहीं मिली है कि विराट तीसरे मैच में वापसी करते हैं या नहीं। बीच में ऐसी खबरें आई थीं कि विराट की मां की तबीयत सही नहीं है और इसी कारण वह नहीं खेल रहे हैं। लेकिन उनके भाई विकास कोहली ने इन बातों को नकारते हुए अफवाह बताया था। क्रिकबज ने इस रिपोर्ट में बताया कि विराट अभी देश के बाहर हैं।
Ravindra Jadeja, who had already been ruled out of the second Test, is also likely to miss the third Test of the series.
In fact, the latest reports from @vijaymirror suggest that the all-rounder is in a race against time to be fit for the fourth Test.
Details of all of… pic.twitter.com/9Pt7dwcBPN
— Cricbuzz (@cricbuzz) February 1, 2024
मुश्किल में फंसी टीम इंडिया
कुल मिलाकर टीम इंडिया इस वक्त मुश्किलों में फंसी है। केएल राहुल भी विशाखापट्टनम टेस्ट से बाहर हैं। ऐसे में टीम शुक्रवार से होने वाले मुकाबले में अपने युवा खिलाड़ियों की दम पर उतरने वाली है। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत जैसे युवाओं पर टीम की जिम्मेदारी होगी। हालांकि, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह का अनुभव टीम के काम आ सकता है। पर हैदराबाद टेस्ट में मिली हार के बाद टीम को वाइजैग में वापसी के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: विशाखापट्टनम में जीत पाएगा इंग्लैंड या भारत करेगा वापसी, कैसे देखें फ्री में लाइव मैच
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: विशाखापट्टनम टेस्ट में डेब्यू करेंगे 2 खिलाड़ी, मैच से एक दिन पहले हुआ पक्का!