---विज्ञापन---

IND vs ENG: स्पिन खेलना भूल चुके हैं भारतीय बल्लेबाज? इंग्लैंड के खिलाफ आंकड़े दे रहे जवाब

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। हैदराबाद टेस्ट के बाद विशाखापट्टनम टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ जूझते हुए नजर आए हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 3, 2024 14:57
Share :
IND vs ENG Indian Batsman Struggle Against England Spinners
Shreyas Iyer, KS Bharat, Rohit Sharma (Image Credit : Social Media)

India vs England 2nd Test : इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पहली पारी में अगर यशस्वी जायसवाल के 209 रन की पारी छोड़ को दिया जाए तो भारत के बाकी बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। भारत ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 396 रन बनाए। लेकिन भारत के अधिकतर बल्लेबाज इंग्लैंड के स्पिनरों के खिलाफ जूझते हुए नजर आए। मानो जैसे उन्हें इंग्लैंड के युवा स्पिनरों की गेंद समझ ही नहीं आ रही हो। यही हाल हैदराबाद टेस्ट मैच में भी देखने को मिला था। जिस पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में 420 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। उसी पिच पर भारतीय बल्लेबाज 230 रन का टारगेट भी चेज नहीं कर पाए थे। जिसके बाद हर भारतीय फैंस के मन में सिर्फ यहीं सवाल है कि क्या भारतीय बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी को खेलना भूल गए हैं।

---विज्ञापन---

हैदराबाद में नहीं आई थी स्पिन समझ

पांच टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए थे। इस पारी में भारत के स्पिनरों ने 8 विकेट लिए थे। वहीं जब भारत बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने 436 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लेकिन इसमें भारत के 9 बल्लेबाजों ने अपना विकेट स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ गंवाया। वहीं हैरानी वाली बात यह रही कि इस पारी में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट सिर्फ पार्ट टाइम स्पिनर जो रूट ने लिए थे। वहीं जब इंग्लैंड के बल्लेबाज दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए तो उनके सिर्फ 6 बल्लेबाज ही स्पिन के खिलाफ आउट हुए थे।

ये भी पढ़े- IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाले बन गए चौथे भारतीय  

लेकिन भारत की दूसरी पारी में 9 बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ आउट हुए थे। इस पारी में टॉम हार्टली ने सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाए थे। आपको बता दें कि हैदराबाद टेस्ट से पहले टॉम हार्टली ने सिर्फ 21 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने सिर्फ 49 विकेट चटकाए थे। इससे साफ समझा जा सकता है कि जहां पहली पारी में जो रूट की स्पिन भारतीय बल्लेबाजों को समझ नहीं आई तो वहीं दूसरी पारी में डेब्यू करने वाले टॉम हार्टली की स्पिन भी भारतीय बल्लेबाजों के पल्ले नहीं पड़ी थी। जिसका नतीजा यह रहा था कि पहली पारी में 190 रन की बड़ी बढ़त लेने के बावजूद भारत को यह मैच 28 रन से गंवाना पड़ा था।

स्पिन के खिलाफ विखापट्टनम में भी वही हाल

हैदराबाद टेस्ट गंवाने के बाद जब भारतीय बल्लेबाज विशाखापट्टनम पहुंचे, तो इस बार उनसे स्पिन के खिलाफ बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद थी। लेकिन इस बार भी वही हाल देखने को मिला। पहले खुद कप्तान रोहित शर्मा शोएब बशीर की एक साधारण गेंद पर साधारण शॉट खेल कर आउट हुए। उनके बाद बाकी के बल्लेबाज भी यही करते हुए नजर आए। रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल और केएस भरत जैसे बल्लेबाजों ने भी अपना विकेट स्पिन के खिलाफ ही गंवाया।

ये भी पढ़े- U19 World Cup 2024: सेमीफाइनल में कब, किससे और कहां भिड़ेगी टीम इंडिया, क्या है पाकिस्तान का हाल?

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर और रेहान अहमद ने 3-3 विकेट लिए वहीं टॉम हार्टली को सिर्फ 1 विकेट मिला। वहीं बाकी के बचे हुए 3 बल्लेबाजों को जेम्स एंडरसन ने अपना शिकार बनाया था।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 03, 2024 02:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें