IND vs BAN: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया एक वक्त मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, बांग्लादेश को दूसरी पारी में 144 रन पर आउट करने के बाद टीम इंडिया भी दूसरी पारी में लड़खड़ा गई, फिलहाल जीत के लिए 100 रनों की जरुरत है, जबकि टीम इंडिया के 45 रन पर 4 विकेट गिर चुके हैं, विराट कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
1 रन पर आउट हो गए विराट कोहली
टीम इंडिया को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला है, बैटिंग लाइनअप को देखते हुए लग रहा था कि टीम आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लेगी, लेकिन दिन के आखिरी सेशन में टीम इंडिया ने जल्दी-जल्दी विकेट गवां दिए। विराट कोहली भी 1 रन बनाकर आउट हो गए, कोहली को मेहदी हसन मिराज की गेंद समझ नहीं आई, गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई सीधे पास में खड़े मोमिनल हक के हाथों में चली गई। कोहली ने 22 गेंदों में महज एक रन बनाया।
https://twitter.com/Master__Cricket/status/1606603977898196992?s=20&t=KJjtIPR12NNA34KYr-Ao_A
कोहली को आया गुस्सा
विराट कोहली के आउट होने के बाद बांग्लादेशी प्लेयरों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान विराट कोहली आउट होने के बाद गुस्से में भी नजर आए, उन्होंने एम्पायर से भी कुछ कहा, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले कोहली पहली पारी में भी नाकाम रहे थे, पहली पारी में कोहली 24 रनों पर आउट हो गए थे।
टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 100 रन
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को जीत के लिए 100 रनों की जरुरत है, फिलहाल अक्षर पटेल और नाइट वॉचमेन जयदेव उनादकट क्रीच पर मौजूद है, इससे पहले ओपनर कप्तान केएल राहुल, शुभमन गिल भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए, जबकि चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली भी सस्ते में पवेलियन लौट गए, जिससे टीम इंडिया की स्थिति थोड़ी कमजोर हुई है। हालांकि अभी श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन मौजूद है, जो बैटिंग करने में माहिर है, ऐसे में टीम इंडिया को लक्ष्य हासिल करने में ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए। लेकिन यहां से मुकाबला कड़ा होता नजर आ रहा है।