---विज्ञापन---

IND vs BAN: क्या विराट कोहली की सेंचुरी देखना चाहते थे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो? बॉल को नहीं दिया वाइड

Umpire Richard Kettleborough Virat Kohli Century IND vs BAN: अंपायर रिचर्ड केटलबोरो का एक फैसला फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 19, 2023 23:56
Share :
IND vs BAN: Umpire Richard Kettleborough does not give wide ball to see Virat Kohli Century
IND vs BAN: Umpire Richard Kettleborough does not give wide ball to see Virat Kohli Century

Umpire Richard Kettleborough Virat Kohli Century IND vs BAN: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब मैदान में आते हैं तो स्टेडियम ‘कोहली-कोहली’ के नारों से गूंज उठता है। किंग कोहली की बल्लेबाजी देखने को दुनिया इतनी आतुर हो जाती है कि करोड़ों दर्शक मोबाइल और टीवी सेट से चिपके रहते हैं। कई बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करते जा रहे विराट कोहली ने गुरुवार को जब बांग्लादेश के खिलाफ वनडे करियर का 48वां शतक जमाया तो दर्शकों की नसों में रोमांच भर गया। फैंस के मुताबिक, अंपायर रिचर्ड केटलबोरो भी उनका शतक पूरा होते देखना चाह रहे थे। शायद यही वजह है कि उन्होंने आखिरी वक्त पर गेंद को वाइड करार नहीं दिया।

97 रन बनाकर खेल रहे थे विराट कोहली

ये गजब नजारा 42वें ओवर में देखने को मिला। विराट कोहली 97 रन बनाकर खेल रहे थे। उनके लिए एक-एक रन के लिए जद्दोजहद चल रही थी। इतने में 42वां ओवर डालने आए नसूम अहमद ने चतुराई दिखाने की कोशिश की और पहली बॉल वाइड फेंक दी, लेकिन ये क्या? अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने इसे वाइड नहीं दिया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: ‘कुत्ते की चबाई बॉल से फायदा उठाएगा पाकिस्तान’, PAK कोच ने क्यों कही ये बात?

https://twitter.com/1m_lucifer45/status/1715054776038371780

---विज्ञापन---

यहां फंस सकता था पेंच

अगर वे इसे वाइड दे देते तो टीम इंडिया के खाते में भले ही एक रन जुड़ जाता, लेकिन कोहली को नुकसान हो जाता। वाइड देने के बाद कोहली दौड़कर सिर्फ 1 रन ही ले सकते थे क्योंकि वाइड के बाद भारत-बांग्लादेश का स्कोर बराबर हो जाता और कोहली एक रन बनाकर 98 रन पर ही नाबाद रह जाते। ऐसे में उनकी सेंचुरी तब तक पूरी नहीं हो पाती, जब तक वे चौका या छक्का नहीं मार देते। एक संभावना ये भी थी कि नसूम अगर एक और बॉल वाइड फेंक देते तो विराट कोहली को 97 रन पर ही नाबाद रहना पड़ जाता और भारत की जीत के साथ मैच खत्म हो जाता।

इसलिए जब नसूम ने पहली गेंद डाली तो अंपायर ने इसे वाइड करार नहीं दिया। ताकि कोहली को सेंचुरी पूरी करने का मौका मिल जाए। अंपायर रिचर्ड केटलबोरो इस गेंद के बाद मुस्कुराते हुए भी नजर आए, जबकि उन्हें देख टीम इंडिया के खेमा भी खुशी से झूम उठा। हालांकि ये दर्शकों के लिए थोड़ा आश्चर्यजनक रहा।

https://twitter.com/sumityou50/status/1715037138570625084

इसके बाद कोहली ने दूसरी गेंद भी खाली छोड़कर तीसरी पर छक्का ठोक डाला। इस तरह उन्होंने न केवल अपना शतक पूरा किया, बल्कि टीम इंडिया को शानदार जीत भी दिला दी। मैच के बाद अंपायर रिचर्ड केटलबोरो का डिसिजन फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: पाकिस्तान को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से बाहर

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Oct 19, 2023 11:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें