भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दे दी है। भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने जीत का छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाया, इसके साथ ही कोहली ने अपना शतक भी पूरा कर लिया है। हालांकि अभी भी टीम इंडिया नंवर दो पर ही है।
IND vs BAN World Cup 2023: भारत ने आईसीसी विश्व कप के 17वें मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है। इस विश्व कप में टीम इंडिया की लगातार चौथी जीत है। पुणे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने आठ विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने इसे तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया। भारतीय टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। विराट कोहली ने मैच में शानदार शतक जड़ दिया है। कोहली ने 97 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली है।
भारत का स्कोर 200 के पार हो चुका है। भारत धीरे-धीरे जीत की ओर कदम बढ़ाते जा रहा है। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अभी भी मैदान पर जमे हुए हैं।
बांग्लादेश ने भारत को तीसरा झटका दे दिया है। श्रेयस अय्यर 19 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं। श्रेयस ने 25 गेंदों में 19 रन की पारी खेली है। भारत का स्कोर 29.1 ओवर के बाद 178/3
भारत ने 150 रन पूरे हो चूके हैं। क्रिज पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर जमे हैं।
जसप्रीत बुमराह की डेडली यॉर्कर को देखें और पढ़ें:-
IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह की Deadly यॉर्कर, चारों खाने चित हो गया बांग्लादेशी बल्लेबाज; Watch Video
रोहित शर्मा के बाद बल्लेबाजी के लिए आए विराट कोहली ने आने के साथ ही 2 चौके और एक छक्का जड़ दिया है। इसके साथ ही भारत का स्कोर 100 के पार हो गया है।
बांग्लादेश ने भारत को पहला झटका दे दिया है। कप्तान रोहित शर्मा 48 के निजी स्कोर पर आउट हो गए हैं रोहित शानदार फॉर्म में चल रहे थे, लेकिन वह बिना फिफ्टी पूरा किए पवेलियन लौट गए हैं।
भारत ने शानदार शुरुआत की है। भारत ने बिना विकेट गंवाए 50 रन भी पूरी कर लिए हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल धमाकेदार पारी खेल रहे हैं।
क्लिक करें और जानें क्या है पूरा अपडेट:-
हार्दिक पांड्या की इंजरी पर आया नया अपडेट, क्या बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे उपकप्तान?
बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा ने धमाकेदार शुरुआत कर दी है। रोहित एक के बाद एक बॉउंड्री लगा रहे हैं।
भारतीय टीम की पारी शुरू हो चुकी है और 257 रनों का लक्ष्य टीम को मिला है। कप्तान रोहित शर्मा और उनके साथी ओपनर शुभमन गिल क्रीज पर हैं।
क्लिक करें और देखें पूरी पारी में क्या-क्या हुआ
भारत के सामने 257 रनों का लक्ष्य, राहुल के कैच से पांड्या की चोट तक, पढ़ें पहली पारी में क्या-क्या हुआ
बांग्लादेश की टीम ने पहले खेलते हुए 8 विकेट खोकर 256 रन बनाए हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।
जसप्रीत बुमराह की खतरनाक यॉर्कर पर महमुदुल्लाह 46 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। आखिरी ओवर में बांग्लादेश ने अपना 8वां विकेट गंवाया।
मोहम्मद सिराज ने अपना दूसरा विकेट इस पारी में लिया और बांग्लादेश के नसुम अहमद को 14 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। बांग्लादेश को सातवां झटका लगा।
जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में अपना पहला विकेट लिया और बांग्लादेश को छठा झटका दिया। मुश्फिकुर रहीम 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
शार्दुल ठाकुर ने अपना पहला विकेट लेते हुए बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया। उन्होंने बिजॉय को पवेलियन भेजा।
क्लिक करें और देखें कैच का पूरा वीडियो
‘What A Catch…!’ केएल राहुल ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, Video देख आप भी कहेंगे वाह
रविंद्र जडेजा ने बांग्लादेश को एक और झटका दे दिया है। जडेजा ने लिटन दास को 66 रन के निजी स्कोर पर ढ़ेर कर दिया है।
भारत को मोहम्मद सिराज ने मेहदी हसन मिराज के रूप में तीसरी सफलता दिलाई। केएल राहुल ने विकेट के पीछे शानदार कैच पकड़ा।
बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज लिटन दास ने भी अर्धशतक जड़ दिया है। बांग्लादेश के दोनों ओपनर ने शानदार पारी खेली है। पहले तंजीद हसन और अब लिटन दास ने भी अर्धशतक जड़ दिया। स्कोर 22 ओवर के बाद 114/2
रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो को LBW आउट किया और भारत को दूसरी सफलता दिलाई। शांतो 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
भारत को लंबे इंतजार के बाद कुलदीप यादव ने पहली सफलता दिलाई। उन्होंने 43 गेंदों पर 51 रन बनाकर खेल रहे तन्जिन हसन को वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। बांग्लादेश ने 93 के स्कोर पर पहला विकेट खोया।
क्लिक करें और देखें विराट की गेंदबाजी का वीडियो
बांग्लादेश के खिलाफ Kohli ने की गेंदबाजी, गूंज उठा स्टेडियम, Watch Videoभारतीय टीम को विकेट नहीं मिल पाया है और बांग्लादेशी ओपनर तन्जिद हसन ने 41 गेंदों पर पचासा ठोक दिया है। भारतीय टीम को पहले विकेट की तलाश है।
भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने शानदार शुरुआत की है। भारत को अभी तक एक भी विकेट नहीं मिली है। 13 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 82/0
क्लिक करें और देखें पूरी खबर :-
World Cup 2023: टीम इंडिया को बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या चोटिल होकर मैदान से गए बाहर
बांग्लादेश के खिलाफ फिल्डिंग करने के दौरान भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं। अपनी गेंदबाजी के दौरान पांड्या ने एक सीधी आ रही गेंद को अपने बल्ले से रोकने की कोशिश की, लेकिन वो गिर पड़े और चोटिल हो गए।
भारतीय गेंदबाजी ने बांग्लादेश के खिलाफ कसी हुई शुरुआत की है। बांग्लादेश एक-एक रन को तरस रहे हैं। 7 ओवर के खेल के बाद बांग्लादेश सिर्फ 27 रन ही बना पाया है।
बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतर चुका है। बांग्लादेश की ओर से तंजीद हसन और लिटन दास ओपनिंग करने उतरे हैं।
भारत के खिलाफ शाकिब उल हसन नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह नसुम अहमद को टीम में शामिल किया गया है।
बांग्लादेश के खिलाफ भी मोहम्मद शमी को मौका नहीं दिया गया है। आज एक बार फिर से भारतीय टीम पिछले प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी।
शाकिब उल हसन आज के मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह नजमुल हुसैन शान्तो कप्तानी कर रहे हैं।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में कप्तान शाकिब उल हसन नहीं खेल रहे हैं।