IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले वनडे में बांग्लादेश ने भारत को 1 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया भले ही यह मैच हार गई हो, लेकिन युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी। उन्होंने डेब्यू मैच में ही दो विकेट झटके। अगर मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए थे, जवाब में बांग्लादेश ने 9विकेट खोकर 46 ओवर में 187 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
और पढ़िए – IND vs BAN: ‘हम इसे कैसे हारे ?’ भारतीय टीम की हार से पूर्व क्रिकेटर हुए हैरान, कह दी ये बड़ी बात
Kuldeep Sen you beauty! 2 wickets in an over, dream debut for our Royal Speedster ✨ #BANvIND pic.twitter.com/pVt6v5JdYd
— Super Royals (@RRSuperRoyals) December 4, 2022
---विज्ञापन---
डेब्यू मैच में कुलदीप सेन ने 2 विकेट लिए
कुलदीप ने डेब्यू मैच में ही कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 5 ओवर फेंके और 2 विकेट चटका डाले। इस दौरान उन्होंने 37 रन दिए। कुलदीप के एक ओवर में ही 14 रन बन गए थे। इससे पहले तक उनकी गेंदों पर बल्लेबाज बेबस नजर आए। कुलदीप सेन ने Afif Hossain और Ebadot Hossain का को पवेलियन भेजा।
IND vs BAN: टीम इंडिया के लिए तूफानी गेंदबाज ने किया डेब्यू…गेंद से बरपाता है कहर…रोहित ने दिया कैप
डेब्यू मैच में कुलदीप सेन ने 2 विकेट लिए
कुलदीप ने डेब्यू मैच में ही कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 5 ओवर फेंके और 2 विकेट चटका डाले। इस दौरान उन्होंने 37 रन दिए। कुलदीप के एक ओवर में ही 14 रन बन गए थे। इससे पहले तक उनकी गेंदों पर बल्लेबाज बेबस नजर आए। कुलदीप सेन ने Afif Hossain और Ebadot Hossain का को पवेलियन भेजा।
Maiden International Wicket for Kuldeep Sen! 🥳
Well done lad!! pic.twitter.com/r3vLru1N8j— Vaishnavi Iyer (@Vaishnaviiyer14) December 4, 2022
और पढ़िए – IND vs BAN: ‘मुस्तफिजुर ने मुझसे कहा …’, 1 विकेट से रोमांचक जीत दिलाने के बाद मेहदी हसन ने किया बड़ा खुलासा
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन)
लिटन दास (c), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (w), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन
भारत (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा (C), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (डब्ल्यू), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By