Ind Vs Ban 1st Test: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच कल से शुरू होगा, लेकिन मैच से पहले ही बांग्लादेश को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि बांग्लादेश के कप्तान और टीम के सबसे मजबूत खिलाड़ी शाकिब अल हसन को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है, जिससे बांग्लादेशी फैंस की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि कल के मैच के लिए दोनों टीमों ने आज प्रैक्टिस भी की है।
प्रैक्टिस के दौरान हुई तकलीफ
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कल से चटगांव के मैदान पर खेला जाना है, ऐसे में आज दोनों टीमें प्रैक्टिस सेशन के लिए मैदान पर पहुंची थी, लेकिन इसी दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन तकलीफ में नजर आए, जिसके चलते बांग्लादेश टीम का प्रबंधन उन्हें तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचा।
कल से मैच खेल पाएंगे शाकिब?
शाकिब अल हसन के चोटिल होने के बाद बांग्लादेशी फैंस के जहन में अब केवल एक ही सवाल चल रहा है कि क्या शाकिब अल कल से शुरू होने वाले मैच में खेल पाएंगे या नहीं, क्योंकि वह सुबह तो प्रैक्टिस के लिए मैदान पर पहुंचे थे, लेकिन कुछ देर बाद ही शाकिब दर्ज में नजर आए। जिसके बाद तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, इस दौरान शाकिब के सपोर्ट स्टाफ का सदस्य भी उनके साथ गया था।
हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड तरफ से बताया गया है कि शाकिब अल हसन के लिए कुछ ज्यादा सीरियस नहीं है, उन्हें कुछ प्रॉबल्म हुई थी, लेकिन इस दौरान मैदान पर एम्बुलेंस के अलावा कोई और दूसरी गाड़ी नहीं थी, जिसके चलते उन्हें एम्बुलेंस से ही अस्पताल भेजा गया, उन्हें हल्की जकड़न महसूस हो रही थी, इसलिए शाकिब को चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालांकि कुछ देर बाद शाकिब मैदान पर वापस लौट आए थे।
टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, एबादत हसन, खालिद अहमद, लिटन दास, हसन जॉय, मेहदी हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, नजमुल शंतो, नुरुल हसन, रहमान रजा, शरीफुल इस्लाम, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, यासिर अली, जाकिर हसन।
टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें