---विज्ञापन---

PUN vs CDG: रणजी ट्रॉफी में 22 साल के ओपनर बल्लेबाज ने मचाई तबाही, कूट डाले नाबाद 153 रन, पस्त हुए गेंदबाज

Ranji Trophy 2022-23: भारतीय क्रिकेट के घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आगाज आज से हो गया है। पहले ही दिन Elite Group D के तहत पंजाब और चंडीगढ़ के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, जो उल्टा पड़ता दिख रहा […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 14, 2022 10:05
Share :
Ranji Trophy 2022-23 PUN vs CDG live score Prabhsimran Singh 153 run
Ranji Trophy 2022-23 PUN vs CDG live score Prabhsimran Singh 153 run

Ranji Trophy 2022-23: भारतीय क्रिकेट के घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आगाज आज से हो गया है। पहले ही दिन Elite Group D के तहत पंजाब और चंडीगढ़ के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, जो उल्टा पड़ता दिख रहा है, क्योंकि पंजाब एक मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।

पंजाब के दोनों ओपनर अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन ने शतकीय पारी खेली। अभिषेक शर्मा 100 रन बनाकर आउट हो गए हैं, जबकि Prabhsimran Singh 153 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। वह आज पूरे फॉर्म में दिख रहे हैं और एक से बढ़कर एक शॉट खेल रहे हैं। अब तक वह 23 चौके और 1 छक्का ठोक चुके हैं। वह इस मैच में दोहरा शतक बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

---विज्ञापन---
और पढ़िए FIFA World Cup 2022: सेमीफाइनल में गरमाएगी गोल्डन बूट की जंग, मेसी, एम्बापे समेत ये खिलाड़ी रेस में शामिल

पंजाब की कप्तानी मनदीप सिंह कर रहे हैं, जबकि चंडीगढ़ की कमान मनन बोहरा के हाथों में है। पहले दिन के तीसरे सेशन का खेल चल रहा है।

कुल 38 टीमें Ranji Trophy 2022-23 में उतर रहीं

आपको बता दें कि Ranji Trophy 2022-23 के इस सीजन में कुल 38 टीमें उतर रही हैं। इन सभी टीमों को 2 कैटेगरी में बांटा गया है, एलीट और प्लेट। एलीट कैटेगरी में 8-8 टीमों के 4 ग्रुप बनाए गए हैं, जबकि प्लेट ग्रुप में 6 टीमों को जगह दी गई है।

और पढ़िएFIFA World Cup 2022: Lionel Messi ने अपने जादू से तोड़ दी क्रोएशियाई डिफेंस की कमर, अर्जेंटीना 8 साल बाद फाइनल में

पंजाब प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, अनमोल मल्होत्रा (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, मनदीप सिंह (कप्तान), बलतेज सिंह, मयंक मारकंडे, नमन धीर, संवीर सिंह, सिद्धार्थ कौल, विनय चौधरी

चंडीगढ़ की प्लेइंग 11

मनन वोहरा (कप्तान), अंकित कौशिक, अरिजीत पन्नू (विकेटकीपर), अर्सलान खान, भागमेंद्र लाठेर, गौरव पुरी, गुरिंदर सिंह, जगजीत सिंह, कुणाल महाजन, रोहित ढांडा, संदीप शर्मा

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 13, 2022 03:35 PM
संबंधित खबरें