IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसर टेस्ट में टीम इंडिया को 9 विकेट से करारी हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद इंदौर टेस्ट में शानदार वापसी की और भारत को मुकाबला हरा दिया। अब सीरीज का चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाना है। इस लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने अपना प्लान बताया है। साथ ही उन्होंने World Test Championship 2023 Final पर भी प्रतिक्रिया दी।
तीसरे मुकाबले में मिली करारी हार पर रोहित शर्मा से World Test Championship 2023 Final के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि ‘हमने अभी तक इसके बारे में नहीं सोचा है। हमारे पास यह सोचने के लिए कुछ समय बाकी है। उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट का जिक्र करते हुए कहा कि ‘हमें वहां क्या करने की जरूरत है। इस बारे में सोचना होगा।
और पढ़िए – IND vs AUS: इंडिया को हराकर Steve Smith ने रचा इतिहास, 2010 के बाद करिश्मा करने वाले दूसरे कप्तान
रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट से पहले कही ये बात
रोहित शर्मा ने हार पर निराशा जताई और कहा कि अगले टेस्ट में ‘हमें फिर से संगठित होने और समझने की कोशिश करने की जरूरत है कि हमने पहले दो मैचों में क्या सही किया। हमें यह समझने की जरूरत है कि पिच कैसी भी हो, आपको बाहर आना होगा और अपना काम करना होगा।’
सभी को आगे आना होगा- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने कहा कि हमें ‘अपनी योजना को सरल रखकर उसका पालन करने की जरूरत है। जब आप चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेल रहे होते हैं तो हमें बहादुर बनने की जरूरत होती है। हम चाहते हैं कि कुछ लोग खड़े हों और टीम को आगे ले जाने के लिए अपना हाथ बढ़ाएं।’
और पढ़िए – IND vs AUS: इंडिया को हराकर Steve Smith ने रचा इतिहास, 2010 के बाद करिश्मा करने वाले दूसरे कप्तान
भारत को चौथा टेस्ट जीतना जरूरी
इंदौर टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया WTC Final 2023 के फाइनल में पहुंच गई है। वह पहले स्थान पर है। तीसरे टेस्ट में हार के बाद भारत के 60.29% पॉइंट्स हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के 68.52% पॉइंट्स हो गए हैं। अब भारत को अगर फाइनल में जाना है तो उसे चौथा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा।
यहां फंस सकता है पेंच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर टीम इंडिया चौथा टेस्ट हार जाती है तो उसे न्यूजीलैंड-श्रीलंका सीरीज के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। अगर श्रीलंका की टीम कीवियों को दोनों टेस्ट हरा देती है तो भारत WTC के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं अगर न्यूजीलैंड की टीम 1 टेस्ट ड्रॉ करा लेती है तो टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में दो टेस्ट हारने के बावजूद फाइनल में पहुंच जाएगी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें