---विज्ञापन---

IND vs AUS: 12 साल बाद इंदौर में दोहराया इतिहास, Team India ने रनों का पहाड़ खड़ा कर बना दिए ये रिकॉर्ड

India vs Australia 2nd ODI Team India Record: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने तबाही मचा दी। शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारियों से टीम इंडिया ने इस मैच में 50 ओवर में 399 […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 24, 2023 19:21
Share :
IND vs AUS: Team India Registers His Highest ODI Score Against Australia in Indore Holkar Stadium
IND vs AUS: Team India Registers His Highest ODI Score Against Australia in Indore Holkar Stadium

India vs Australia 2nd ODI Team India Record: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने तबाही मचा दी। शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारियों से टीम इंडिया ने इस मैच में 50 ओवर में 399 रन ठोक डाले। इस शानदार स्कोर के साथ भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर 

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपना सर्वोच्च टीम स्कोर दर्ज किया। इस तरह भारतीय टीम ने 2013 में बेंगलुरु में बनाए गए 383 रन के अपने पिछले स्कोर को पीछे छोड़ दिया। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 350 से अधिक भारत का सातवां स्कोर था। वहीं वनडे में कुल मिलाकर सातवां सबसे बड़ा स्कोर भी है। हालांकि टीम इंडिया 1 रन से चूक गई। यदि वह एक रन और बना लेती तो वनडे में सातवीं बार 400 रन जड़ देती। इस तरह भारतीय टीम 7वीं बार 400 रन जड़कर साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेती।

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6, सूर्यकुमार यादव ने उड़ाईं कैमरून ग्रीन की धज्जियां, ठोक डाले लगातार 4 छक्के, देखें वीडियो

 

12 साल पहले इसी मैदान पर आया था सर्वोच्च स्कोर 

दिलचस्प बात यह है भी कि भारत का सर्वोच्च स्कोर 418/5 इसी मैदान पर आया था। भारतीय टीम ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ये रन जड़े थे। उस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने 219 रन जड़े थे। इस मैच में टीम इंडिया ने 153 रनों से जीत दर्ज की थी। इस तरह टीम इंडिया ने 12 साल बाद इतिहास दोहरा दिया।

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 164 गेंदों पर 200 रनों की शानदार साझेदारी की। गिल 104 और अय्यर 105 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के आउट होने के बाद केएल राहुल ने 52, ईशान किशन ने 31, सूर्यकुमार यादव ने 72 और रवींद्र जडेजा ने 13 रन ठोक इस स्कोर को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बाउंड्री लाइन तक पहुंच गए थे श्रेयस अय्यर, अंपायर ने दे दिया नॉटआउट, जानें कैच को लेकर MCC का नियम

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 24, 2023 06:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें