IND vs AUS Diamond Duck: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराकर सीरीज का आगाज जीत के साथ कर दिया है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने महज 42 गेंदों में तूफानी 80 रनों की पारी खेली है। इस मैच में भारत के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। ऋतुराज गायकवाड़ भारत की ओर से टी20 में डायमंड डक पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या होता है डायमंड डक। क्रिकेट में कुल कितने प्रकार के डक होते हैं।
A record-breaking chase 🇮🇳🔥
---विज्ञापन---Details ➡️ https://t.co/3a6gm41TyN pic.twitter.com/kTsGF3i1oc
— ICC (@ICC) November 24, 2023
---विज्ञापन---
किसे कहा जाता है डायमंड डक
ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चल सका है और सिर्फ शून्य के स्कोर पर आउट हो गए हैं। कमाल की बात है कि ऋतुराज गायकवाड़ बिना एक भी गेंद खेले आउट हो गए हैं, इसी को डायमंड डक कहा जाता है। ऋतुराज गायकवाड़ भारत की ओर से बिना गेंद खेले शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। यह अनचाहा रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में बना है। बता दें कि क्रिकेट में कुल 4 प्रकार के डक आउट होते हैं। पहला है डायमंड डक, दूसरा होता है गोल्डन डक, तीसरा होता है सिल्वर डक और चौथा होता है ब्रॉन्ज डक।
Suryakumar Yadav and Rinku Singh were at their best as India produced a brilliant batting performance in record win in Vizag 💪#INDvAUShttps://t.co/inYVV9LfZx
— ICC (@ICC) November 23, 2023
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: पूर्व पाक क्रिकेटर ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- ‘अच्छा हुआ भारत फाइनल हार गया, नहीं तो…’
यहां समझें इन 4 प्रकार के डक का मतलब
आपने क्रिकेट मैच देखने के दौरान कई दफा सुना होगा कि कमेंटेटर किसी खिलाड़ी के शून्य पर आउट होने पर गोल्डन डक शब्द का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि डायमंड और गोल्डन डक के अलावा भी दो प्रकार के डक आउट होते हैं। आप समझ ही गए कि जब कोई बल्लेबाज बिना गेंद खेले ही आउट हो जाए उसे डायमंड डक कहते हैं। जब कोई खिलाड़ी एक गेंद खेलने के बाद शून्य पर आउट होते हैं, तो उसे गोल्डन डक कहते हैं। इसके अलावा जो खिलाड़ी दो गेंद खेलकर शून्य पर आउट होते हैं, उसे सिल्वर डक कहते हैं। वहीं, जो खिलाड़ी 3 गेंद खेलकर शून्य पर आउट होते हैं उसे ब्रांज कडक कहते हैं।