IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया और कंगारू टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। लेकिन अब इस बात को लेकर संशय जारी था कि ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कौन करेगा। लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कप्तानी को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है।
स्मिथ ही करेंगे कप्तानी
पैट की कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ ही चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बताया गया है कि अहमदाबाद में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के आखिरी मैच में स्टीव स्मिथ फिर से टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे, पैट कमिंस, जो पिछले महीने दिल्ली में दूसरे टेस्ट के बाद दौरे से वापस घर लौट गए थे, वह फिलहाल पारिवारिक समस्याओं के चलते अभी सिडनी में ही रहेंगे। बताया जा रहा है कि कमिंस की मां की तबीयत खराब है, जिससे वह मां की देखभाल में जुटे हैं।
Our hearts go out to Pat Cummins and his family ❤️
---विज्ञापन---Smith to lead in Ahmedabad | @LouisDBCameron #INDvAUS https://t.co/g06zzNwieZ
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 6, 2023
तीसरे टेस्ट में मिली थी जीत
बता दें कि तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत हासिल करते हुए सीरीज में वापसी की थी। ऐसे में अब चौथे टेस्ट की कमान भी उनके ही हाथ में होगी। हालांकि स्थायी कप्तानी को लेकर स्मिथ पहले ही साफ कर चुके हैं कि उन्हें अभी भी स्थायी कप्तानी का लालच नहीं है, लेकिन उन्हें इंदौर में कप्तानी करने में मजा आया था। स्मिथ ने कहा था कि मेरा समय पूरा हुआ। अब यह पैट कमिंस की टीम है। फिलहाल वह चौथे टेस्ट में भी कप्तानी को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं।
और पढ़िए – PSL 2023: 8वें नंबर के बल्लेबाज ने ठोका खतरनाक छक्का, हैरान रह गए सभी, देखें
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (c), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुह्नमैन, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (c), केएल राहुल (vc), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव, जयदेव उनादकट
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें