---विज्ञापन---

PSL 2023: 8वें नंबर के बल्लेबाज ने ठोका खतरनाक छक्का, हैरान रह गए सभी, देखें

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में आमेर यामीन नाम के बॉलर ने बल्ले कमाल दिखाया और 11 गेंद में 23 रनों की शानदार पारी खेली। वह आठवें नंबर पर बैटिंग करने क्रीज पर आया था और 1 चौके के साथ 2 तूफानी छक्के ठोक सभी को चौंका दिया। 32 साल का ये खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 18, 2024 19:02
Share :
PSL 2023 Dangerous Six hit by Aamer Yamin
PSL 2023 Dangerous Six hit by Aamer Yamin

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में आमेर यामीन नाम के बॉलर ने बल्ले कमाल दिखाया और 11 गेंद में 23 रनों की शानदार पारी खेली। वह आठवें नंबर पर बैटिंग करने क्रीज पर आया था और 1 चौके के साथ 2 तूफानी छक्के ठोक सभी को चौंका दिया। 32 साल का ये खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के लिए खेल रहा है।

दरअसल, सोमवार को PSL 2023 का 22वां मुकाबला क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम कराची किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें क्वेटा की टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की, जीत के हीरो मार्टिन गुप्टिल रहे, जिन्होंने 86 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। आमेर यामीन ने अंत में बैटिंग करते हुए अपनी कराची किंग्स को 164 रनों के टारगेट तक पहुंचा दिया था, लेकिन उनकी टीम को हार नसीब हुई।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IND vs AUS: आखिरी टेस्ट में इस खतरनाक बॉलर की एंट्री कराएंगे रोहित? सिराज की हो सकती है छुट्टी

और पढ़िए – BAN vs ENG: शाकिब अल हसन ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी

आमेर यामीन ने लगाया खूबसूरत छक्का

दरअसल, 8वें नंबर पर बैटिंग करने आए आमेर यामीन ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर घुटना टेककर गेंद पर जोरदार प्रहार किया और मिड विकेट एरिया में छक्का जड़ दिया। उन्होंने तेज गेंदबाज नवीन उल हक के खिलाफ ये तूफानी छक्का ठोका, जिस पर दर्शकों ने तालियां पीट दीं। सोशल मीडिया पर उनकी बैटिंग का वीडियो वायरल हो रहा है।

मैच का पूरा हाल

क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम कराची किंग्स के बीच यह मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया था। जिसमें क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर कराची किंग्स को बैटिंग का न्योता दिया था, पहले खेलते हुए कराची किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे, जवाब में क्वेटा ने 19.5 बॉल में 6 विकेट खोकर मैच जीत दिलाई।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(gossipnextdoor.com)

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

rahul solanki

First published on: Mar 07, 2023 11:14 AM
संबंधित खबरें