नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली के विकेट पर जमकर बवाल हो गया। शनिवार को 44 रन बनाकर खेल रहे कोहली अंपायर के विवादास्पद फैसले का शिकार हो गए। कोहली को 50वें ओवर में अंपायर नितिन मेनन ने आउट करार दिया। जब कोहली ने डीआरएस लिया, तो इसमें नजर आया कि बॉल बैट और पैड से एकसाथ टकराई है।
इसके बाद थर्ड अंपायर ने भी नितिन मेनन के फैसले को बरकरार रखा और आखिरकार कोहली को पवेलियन लौटना पड़ा। कोहली के आउट होने के बाद टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने 74 और रविचंद्रन अश्विन ने 37 रन की पारी खेली, लेकिन पूरी टीम 262 रन पर आउट हो गई। कोहली के इस एलबीडब्ल्यू मामले पर क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का नियम क्या कहता है, आइए जानते हैं।
और पढ़िए – Luke Jongwe को भारतीय सट्टेबाज ने ऑफर कराई स्पॉट फिक्सिंग, जिम्बाब्वे क्रिकेट ने की बड़ी कार्रवाई
बॉल बैट और पैड से एकसाथ टकराए तो क्या है नियम?
एमसीसी ने एलबीडब्ल्यू के इस नियम को 36.2.2 के जरिए परिभाषित किया है। इसके अनुसार, यदि गेंद बल्लेबाज के बल्ले और शरीर से एक साथ संपर्क करती है, तो इसे गेंद को पहले बल्ले से छूना माना जाएगा। यानी गेंद को पहले बल्ले से छूना मानकर नॉटआउट करार दिया जाएगा। इस तरह कोहली नियमानुसार नॉटआउट होते, लेकिन फील्ड अंपायर और थर्ड अंपायर के गलत डिसिजन के चलते कोहली को अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद पवेलियन लौटना पड़ा। देखना होगा कि इस मामले में आईसीसी कितना दखल देती है।
Out or Not Out? 🤔
📸: @DisneyPlusHS #INDvAUS | #TeamIndia pic.twitter.com/fm41zFpUtp
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) February 18, 2023
https://twitter.com/vabby_16/status/1626862341659979776
ऑस्ट्रेलिया ने ली 62 रनों की लीड
बहरहाल, दूसरे दिन मुकाबला काफी रोचक हो चला है। टीम इंडिया 262 रन पर आउट हुई तो ऑस्ट्रेलिया को 1 रन की लीड मिली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 61 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा ने उस्मान ख्वाजा को 6 रन पर पवेलियन भेजा। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया कुल 62 रनों की लीड लेकर मैदान में उतरेगी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें