नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया। शमी और सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को 188 रनों पर समेट डाला। दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए थे। 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केएल राहुल ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली, जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैन हैं सिराज
मैच के बाद बीसीसीआई ने दोनों तेज गेंदबाजों के बीच बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है। शमी ने इस दौरान सिराज से उनके क्रिस्टियानो रोनाल्डो-जैसे ‘सिउउउ’ सेलिब्रेशन के बारे में सवाल पूछा। शमी ने सिराज से पूछा- “मेरे पास आपके लिए एक सवाल है। क्या आप हमें बता सकते हैं कि आपके इस जश्न के पीछे क्या राज है।”
और पढ़िए – LLC 2023: एलएसली मास्टर्स से बाहर हुई इंडियन महाराजा, शाहिद अफरीदी की टीम ने 10 विकेट से दी मात
Of fiery fast bowling spells ⚡️⚡️ in hot Mumbai weather ☀️ to the importance of recovery 👏🏻👏🏻
---विज्ञापन---Pacers @mdsirajofficial and @MdShami11 assemble after #TeamIndia’s win in the first #INDvAUS ODI 👌🏻👌🏻 – By @RajalArora
FULL INTERVIEW 🎥🔽 https://t.co/xwNyvD6Uwk pic.twitter.com/35FrdqEhli
— BCCI (@BCCI) March 18, 2023
उन्हें फॉलो करने की कोशिश करता हूं
सिराज ने जवाब दिया- “मेरा जश्न सिंपल है। मैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो का फैन हूं इसलिए मैं उन्हें फॉलो करने की कोशिश करता हूं। जब मैं किसी बल्लेबाज को कास्ट करता हूं, तो मैं उसी अंदाज में विकेट का जश्न मनाता हूं, लेकिन अगर वह फाइन लेग या इसी तरह की फील्डिंग पोजीशन पर पकड़ा जाता है, तो मैं इसे नहीं करता।”
इस तरह कूदने से थोड़ा सा दूर रहना चाहिए
हालांकि शमी ने सिराज को सलाह देते हुए कहा- “एक सलाह है, अच्छी बात है आप किसी के फैन हैं, लेकिन एक तेज गेंदबाज के रूप में आपको इस तरह कूदने या इस तरह की छलांग से थोड़ा सा दूर रहना चाहिए।” 189 के लक्ष्य का पीछा करते भारतीय टीम के 4 विकेट 39 रन पर गिर गए थे। हालांकि केएल राहुल की रवींद्र जडेजा के साथ नाबाद 108 रन की साझेदारी से टीम इंडिया ने ये मुकाबला जीत लिया। दूसरा वनडे रविवार को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By