---विज्ञापन---

LLC 2023: एलएसली मास्टर्स से बाहर हुई इंडियन महाराजा, शाहिद अफरीदी की टीम ने 10 विकेट से दी मात

LLC 2023: दोहा में खेले जा रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शनिवार को इंडियन महाराजा और एशिया लायंस के बीच मैच खेला गया। इस मैच में शाहिद अफरीदी की टीम एशिया लायंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडियन महाराजा को हरा दिया। इसी के साथ उनका सफर इस टूर्नामेंट में […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 20, 2023 12:42
Share :
LLC 2023 Indian Maharaja vs Asia Lions
LLC 2023 Indian Maharaja vs Asia Lions

LLC 2023: दोहा में खेले जा रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शनिवार को इंडियन महाराजा और एशिया लायंस के बीच मैच खेला गया। इस मैच में शाहिद अफरीदी की टीम एशिया लायंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडियन महाराजा को हरा दिया। इसी के साथ उनका सफर इस टूर्नामेंट में समाप्त हो गया।

इस मुकाबले में शाहिद अफरीदी की अगुवाई वाली एशिया लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया लायंस ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। जवाब में इंडिया महाराजा की टीम 106 रन बना सकी। लिहाजा, यह मुकाबला 85 रनों से एशिया लायंस ने जीत लिया। इस जीत के साथ ही एशिया लायंस लेजेंड्स लीग के फ़ाइनल में पहुंच गई।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IND vs AUS: टॉप ऑर्डर फ्लॉप, सूर्या का बल्ला खामोश…ये रहे टीम इंडिया की हार के 5 कारण…

उपुल थरंगा ने खेली शानदार पारी

मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी एशिया लायंस की टीम को ओपनर उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान ने अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों ने 80 रनों की साझेदारी की और महाराजा को बैकफुट पर लेकर आ गए। दिलशान आउट हो गए लेकिन उपुल ने पारी को संभाले रखा और 50 रन की बदौलत टीम को 191 के विशाल लक्ष्य की ओर ले गए।

और पढ़िए – IND vs AUS: अक्षर पटेल ने दिखाया दम…Starc के ओवर में ठोके 2 कड़क छक्के, देखें

पत्तों की तरफ बिखरी इंडियन महाराजा की टीम

191 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन महाराजा की टीम ने निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाना शुरू कर दिए जिसके चलते टीम मात्र 16.4 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन गौतम गंभीर ने बनाए जिन्होंने 32 रनों की पारी खेली हालांकि वे टीम को जीता नहीं पाए।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 19, 2023 12:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें