IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का आयोजन 9 फरवरी 2023 से भारत में किया जाना है। ये सीरीज 4 मैचों की होगी। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा जिसके लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। नागपुर में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के दिग्गज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के चलते इस मैच से बाहर हो सकते हैं। वहीं उनका दूसरा टेस्ट मैच भी खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
पैर में लगी चोट, ठीक होने में लग रहा समय
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में चोट लग गई थी। इसके चलते वह क्रिकेट से बाहर हैं। हालांकि भारत के खिलाफ सीरीज के लिए वे इंडिया पहुंच गए हैं लेकिन फिर भी उनका खेलना मुश्किल है।
बेंगलुरू में रविवार को प्रेक्टिस शुरू होने से पहले उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं पहला टेस्ट मैच खेल पाउंगा कि नहीं हालांकि दूसरा टेस्ट की पूरी कोशिश करुंगा। हम फिलहाल वर्कलोड मेनेजमेंट कर रहे हैं। मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा था लेकिन अचानक आरचिलिस नामक बीमारी को मैनेज नहीं कर पाया। जोश हेजलवुड के बयान से ये साफ स्पष्ट होता है कि वे पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे वहीं दूसरे मैच भी खेलने पर संशय बना हुआ है। अगर जोश हेजलवुड नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को मौका मिल सकता है और ये उनका पहला एशिया टूर होगा जिसमें वे गेंदबाजी करेंगे।
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन ल्योन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ , मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।
Edited By