IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने 208 रनों की पार्टनशिप करके बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है।
उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने तोड़ा 63 साल पुराना ये रिकॉर्ड
उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने भारतीय सरजमीं पर 208 रनों की साझेदारी कर 63 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। आज से 63 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय सरजमीं पर नार्म ओ’नील और नील हार्वे की जोड़ी ने मुंबई में 207 रनों की साझेदारी की थी। अब 2023 में यानी 63 साल बाद 208 रनों की पार्टनरशिप करके ग्रीन-ख्वाजा ने इन दिग्गजों का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
और पढ़िए – IND vs AUS: विराट कोहली ने बनाया ‘तिहरा शतक’, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय
🇦🇺 Australia's highest Test partnerships in India:
---विज्ञापन---222 – Allan Border and Kim Hughes, Chennai, 1979
208 – USMAN KHAWAJA and CAMERON GREEN, Ahmedabad, 2023
207 – Neil Harvey and Norm O'Neill, Brabourne, 1960
206 – Graham Yallop, and Kim Hughes, Eden Gardens, 1979#INDvAUS pic.twitter.com/5PsZWgWhCE
— bet365 AUS (@bet365_aus) March 10, 2023
किम ह्यूजेस और एलन बॉर्डर के नाम सबसे बड़ी साझेदारी
भारत में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड किम ह्यूजेस और एलन बॉर्डर के नाम है, जिन्होंने 1979-80 में चेन्नई में 222 रन बनाए थे। अब इस मामले में दूसरे नंबर पर 208 रनों के साथ ग्रीन और ख्वाजा की जोड़ी आ गई है। इस मुकाबले में ओपनर उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने 208 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया है।
भारत में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
222 किम ह्यूजेस – एलन बॉर्डर चेन्नई 1979/80
208 उस्मान ख्वाजा – कैमरून ग्रीन अहमदाबाद 2022/23
207 नार्म ओ’नील – नील हार्वे मुंबई 1959/60
2013 के बाद से भारत के खिलाफ 200 प्लस की पार्टनशिप
200 डी सिबली – जो रूट, चेन्नई 2021
208 उस्मान ख्वाजा – कैमरून ग्रीन, अहमदाबाद 2023
अहमदाबाद टेस्ट लाइव स्कोर
अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन दूसरे सेशन में 7 विकेट खोकर 393 रन बना लिए हैं। क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 171 जबकि नाथन लायन 0 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत के लिए इस मैच में अब तक रविंचंद्रन अश्विन 4 जबकि मोहम्मद शमी 2 और जडेजा 1 विकेट ले चुके हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By