---विज्ञापन---

IND vs AUS: भारत में ख्वाजा-ग्रीन का हाहाकार….तोड़ा 63 साल पुराना ये बड़ा रिकॉर्ड….

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने 208 रनों की पार्टनशिप करके बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है। उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 9, 2024 23:43
Share :
IND vs AUS Cameron Green and Usman Khawaja 208 Highest partnerships for Australia
IND vs AUS Cameron Green and Usman Khawaja 208 Highest partnerships for Australia

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने 208 रनों की पार्टनशिप करके बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है।

उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने तोड़ा 63 साल पुराना ये रिकॉर्ड

उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने भारतीय सरजमीं पर 208 रनों की साझेदारी कर 63 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। आज से 63 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय सरजमीं पर नार्म ओ’नील और नील हार्वे की जोड़ी ने मुंबई में 207 रनों की साझेदारी की थी। अब 2023 में यानी 63 साल बाद 208 रनों की पार्टनरशिप करके ग्रीन-ख्वाजा ने इन दिग्गजों का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IND vs AUS: विराट कोहली ने बनाया ‘तिहरा शतक’, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

किम ह्यूजेस और एलन बॉर्डर के नाम सबसे बड़ी साझेदारी

भारत में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड किम ह्यूजेस और एलन बॉर्डर के नाम है, जिन्होंने 1979-80 में चेन्नई में 222 रन बनाए थे। अब इस मामले में दूसरे नंबर पर 208 रनों के साथ ग्रीन और ख्वाजा की जोड़ी आ गई है। इस मुकाबले में ओपनर उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने 208 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया है।

और पढ़िए – IND vs AUS: ये हुई ना बात…144.2 की रफ्तार से आई गेंद, रोहित शर्मा ने तीसरी ही गेंद पर खोल दिया बल्ला, देखें वीडियो

भारत में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

222 किम ह्यूजेस – एलन बॉर्डर चेन्नई 1979/80
208 उस्मान ख्वाजा – कैमरून ग्रीन अहमदाबाद 2022/23
207 नार्म ओ’नील – नील हार्वे मुंबई 1959/60

2013 के बाद से भारत के खिलाफ 200 प्लस की पार्टनशिप

200 डी सिबली – जो रूट, चेन्नई 2021
208 उस्मान ख्वाजा – कैमरून ग्रीन, अहमदाबाद 2023

अहमदाबाद टेस्ट लाइव स्कोर

अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन दूसरे सेशन में 7 विकेट खोकर 393 रन बना लिए हैं। क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 171 जबकि नाथन लायन 0 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत के लिए इस मैच में अब तक रविंचंद्रन अश्विन 4 जबकि मोहम्मद शमी 2 और जडेजा 1 विकेट ले चुके हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Clonazepam

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 10, 2023 01:41 PM
संबंधित खबरें